उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सात साल बाद सपा मुख्यालय पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने विधायकों को दी हिदायत, कहा- रामचरितमानस पर कुछ भी न बोलें

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की ओर से रामचरितमानस (Ramcharitmanas Controversy) को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद उठे विवाद में अब पार्टी पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई है. डैमेज कंट्रोल के लिए पार्टी ने अब ये रणनीति अपनाई है.

Etv Bharat
सात साल बाद सपा मुख्यालय पहुंचे शिवपाल सिंह यादव

By

Published : Feb 19, 2023, 6:02 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव करीब 7 साल बाद रविवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे. समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर सपा विधायक दल की बैठक में उन्होंने सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की. अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में शिवपाल सिंह यादव ने विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सभी विधायकों को हिदायत दी गई कि रामचरितमानस के विषय पर कोई भी बयानबाजी नहीं करेगा.

रामचरितमानस को लेकर सपा के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने विवादित टिप्पणी की थी, जिसको लेकर पार्टी अब पूरी तरह से बैकफुट पर है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी खुद को शूद्र बताते हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से इस पर जवाब मांगने की बात कही थी. लेकिन, अब इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी डैमेज कंट्रोल कर रही है और रविवार को हुई बैठक में किसी भी नेता को रामचरितमानस से जुड़े विषय पर बयानबाजी न करने की हिदायत दी गई है. बैठक में मुख्य सचेतक मनोज पांडे सहित समाजवादी पार्टी के तमाम विधायक उपस्थित रहे.

दरअसल रामचरितमानस के विषय को लेकर किसी भी प्रकार के सियासी नुकसान को देखते हुए समाजवादी पार्टी अब फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. बैठक में जनहित से जुड़े कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन में सरकार को घेरने पर चर्चा हुई. इसके साथ ही सोमवार को राज्य विधान मंडल के संयुक्त सत्र राज्यपाल के अभिभाषण का भी विरोध किए जाने पर बैठक में सहमति बनी है.

सपा विधायकों की बैठक में यह तय किया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने का काम किया जाएगा. जनहित से जुड़े, कानून व्यवस्था, महंगाई बेरोजगारी से जुड़े मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी सदन में सरकार से जवाब मांगेगी. इसके अलावा कानपुर देहात में पिछले दिनों मां बेटी की हुई जलकर मौत के मामले को लेकर भी सदन में मुद्दा उठाएगी.

समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी योगी सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने का काम करेगी. सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत में राज्यपाल के अभिभाषण का समाजवादी पार्टी विरोध करेगी और उत्तर प्रदेश के राजनीतिक हालात पर राज्यपाल से चर्चा कराए जाने की मांग करेगी. उन्होंने कहा कि कानपुर देहात की घटना में अभी तक किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई है. मां बेटी की जलकर मौत हुई है. इस घटना को सरकार ने दबाने का काम किया है. ऐसी तमाम घटनाओं को लेकर महंगाई बेरोजगारी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हम सदन में चर्चा कराने की मांग करेंगे और राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध करेंगे. विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए समाजवादी पार्टी के विधायक सरकार पर हमलावर होंगे.

ये भी पढ़ेंः इमरान प्रतापगढ़ी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में नए गठबंधन के दिए संकेत, कहा- ये पार्टियां हो सकती हैं शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details