उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः वसीम रिजवी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी बधाई

अयोध्या भूमि विवाद पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल न करने का फैसला लिया है. यह फैसला मंगलवार को हुई सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने लिया. इस फैसले का स्वागत करते हुए शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कहा कि यह देशहित में लिया गया फैसला है.

वसीम रिजवी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी बधाई.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी.

By

Published : Nov 26, 2019, 6:54 PM IST

लखनऊःअयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने के फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड को शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बधाई दी. साथ ही उन्होंने इसको देशहित में लिया गया फैसला बताया.

वसीम रिजवी ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी बधाई.

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि वह सुन्नी वक्फ बोर्ड को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने समझदारी का परिचय देते हुए राष्ट्र हित में अयोध्या भूमि प्रकरण में पुनर्विचार याचिका दाखिल न करने वाले अपने पुराने फैसले को वक्फ बोर्ड की बैठक में बहुमत से पास करा लिया. वसीम रिजवी ने कहा कि हम सभी का फर्ज है कि हिंदुस्तान में एक अच्छा माहौल बनाएं, जिससे हिंदू और मुसलमानों के ऐसे विवादों को हवा न दें, जिससे दो धर्मों के बीच में टकराव पैदा हो.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी बोर्ड, जमीन पर फैसला टला

मंगलवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्यों और पदाधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब सुन्नी वक्फ बोर्ड पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगा. साथ ही अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही अमल करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details