लखनऊ: कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले मजदूर मुंबई के विभिन्न इलाकों में फंस गए थे. फंसे हुए 847 मजदूरों को नासिक से लखनऊ लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. शनिवार को महाराष्ट्र के नासिक से रवाना होकर ट्रेन रविवार सुबह पांच बजे से छह बजे के बीच लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पहुंचने के बाद उन मजदूरों की स्क्रीनिंग से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और स्टेशन को सेनोटाइज करने से लेकर यात्रियों को उनके घर तक बसों से भेजने की क्या व्यवस्था है? इसे लेकर 'ईटीवी भारत' ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया.
'ट्रेन में हैं कुल 17 कोच'
नासिक से चली इस ट्रेन में कुल 17 कोच हैं. इसमें 8 महिलाएं और दो बच्चे भी सफर कर रहे हैं. ट्रेन जब चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी तो यहां पर मजदूरों को एक साथ ट्रेन से उतारने के बजाय एक-एक कोच ओपन कर उतारा जाएगा. जिस कोच से मजदूरों को निकाला जाएगा उस कोच का एक ही दरवाजा खोला जाएगा दूसरी तरफ का दरवाजा इसलिए नहीं खोला जाएगा कि कहीं स्क्रीनिंग से बचकर कोई मजदूर दूसरे रास्ते से बाहर न निकल जाए.
'चारबाग स्टेशन पर रहेगी स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था'
इसके अलावा स्टेशन पर स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था की जा रही है. शनिवार को ही यहां पर एक डेस्क लगा दी गई है. जिस पर सेनेटाइजर के साथ में कोरोना वायरस से बचाव के अन्य उपकरण रखे गए हैं. यात्रियों के ट्रेन से उतरने पर स्क्रीनिंग से पहले उन्हें सेनेटाइज किया जाएगा, जिसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. यहां पर यात्रियों को एक-एक मास्क भी दिया जाएगा.