उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

847 मजदूरों को लेकर लखनऊ पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, तैयारियां पूरी - लखनऊ समाचार

महाराष्ट्र के नासिक से 847 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर पहुंचेगी. चारबाग स्टेशन पर स्क्रीनिंग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा. शनिवार को स्टेशन पर ज्यादातर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया.

847 मजदूरों को लेकर आएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन.
847 मजदूरों को लेकर आएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

By

Published : May 2, 2020, 11:28 PM IST

लखनऊ: कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले मजदूर मुंबई के विभिन्न इलाकों में फंस गए थे. फंसे हुए 847 मजदूरों को नासिक से लखनऊ लाने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. शनिवार को महाराष्ट्र के नासिक से रवाना होकर ट्रेन रविवार सुबह पांच बजे से छह बजे के बीच लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.

प्लेटफार्म को कराया गया सेनेटाइज.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन के पहुंचने के बाद उन मजदूरों की स्क्रीनिंग से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग और स्टेशन को सेनोटाइज करने से लेकर यात्रियों को उनके घर तक बसों से भेजने की क्या व्यवस्था है? इसे लेकर 'ईटीवी भारत' ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का जायजा लिया.

'ट्रेन में हैं कुल 17 कोच'

नासिक से चली इस ट्रेन में कुल 17 कोच हैं. इसमें 8 महिलाएं और दो बच्चे भी सफर कर रहे हैं. ट्रेन जब चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी तो यहां पर मजदूरों को एक साथ ट्रेन से उतारने के बजाय एक-एक कोच ओपन कर उतारा जाएगा. जिस कोच से मजदूरों को निकाला जाएगा उस कोच का एक ही दरवाजा खोला जाएगा दूसरी तरफ का दरवाजा इसलिए नहीं खोला जाएगा कि कहीं स्क्रीनिंग से बचकर कोई मजदूर दूसरे रास्ते से बाहर न निकल जाए.

पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने किया निरीक्षण.

'चारबाग स्टेशन पर रहेगी स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था'

इसके अलावा स्टेशन पर स्क्रीनिंग की पूरी व्यवस्था की जा रही है. शनिवार को ही यहां पर एक डेस्क लगा दी गई है. जिस पर सेनेटाइजर के साथ में कोरोना वायरस से बचाव के अन्य उपकरण रखे गए हैं. यात्रियों के ट्रेन से उतरने पर स्क्रीनिंग से पहले उन्हें सेनेटाइज किया जाएगा, जिसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. यहां पर यात्रियों को एक-एक मास्क भी दिया जाएगा.

'पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी रहेंगे मौजूद'

रविवार को सिविल पुलिस के साथ ही यातायात पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी बड़ी संख्या में यहां तैनात रहेंगे. शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने चारबाग रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया. इतना ही नहीं उन्होंने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए हैं.

लखनऊ पहुंचेगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

'घर भेजने के लिए लगाई गईं 100 बसें'

स्क्रीनिंग के बाद दो गेट से यात्री बाहर निकाले जाएंगे. चारबाग में सर्कुलेटिंग एरिया में रोडवेज बसें खड़ी होंगी, जिनसे संबंधित जिलों के मजदूरों को उस जिले के लिए रवाना किया जाएगा. इन लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए यहां पर तकरीबन 100 बसें लगाई गई हैं.


'प्लेटफार्म को कराया गया सेनेटाइज'
रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन रविवार को पहुंचेगी. शनिवार को प्लेटफार्म संख्या एक का सेनेटाइजेशन कराया गया. कुर्सियों से लेकर फर्श और अन्य जो छूने वाली वस्तुएं हैं उन्हें सेनेटाइज किया गया. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए सर्कल बना दिए गए हैं.

847 मजदूरों को लेकर आएगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

'स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रहेगी मौजूद'

ट्रेन से उतरने के बाद एक-एक करके यात्री सर्किल में खड़े होंगे और स्क्रीनिंग कराने के बाद सर्कुलेटिंग एरिया की तरफ भेजे जाएंगे. रविवार को पीपीई किट के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगर निगम की टीम भी यहां पर मौजूद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details