लखनऊ:राजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली में सोमवार को पुलिस की शर्मनाक हरकत सामने आई.यहां एक महिला पिछले 2 दिनों से लगातार घायल अवस्था में न्याय पाने के लिए पहुंच रही है.लेकिन उसकी किसी ने सुनवाई नहीं की. महिला ने कोतवाल पर आरोप लगाया है कि वह अपनी शिकायत लेकर थाने गई थी, जहां उसकी सुनवाई नहीं हुई. महिला ने बताया उल्टे कोतवाल दीनानाथ मिश्रा ने उसे मोबाइल में गाना सुना कर फिल्म का नाम पूछने लगे.
लखनऊ पुलिस का शर्मनाक चेहरा, फरियाद लेकर पहुंची घायल महिला को सुनाया गाना
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आने वाले मोहनलालगंज कोतवाली में फरियाद लेकर पहुंची महिला को कोतवाल द्वारा गाना सुनाने और फिल्म का नाम पूछने का मामला सामने आया है. पीड़िता महिला ने लाख मिन्नतों के बाद भी एफआईआर दर्ज न करने का आरोप लगाया है.
क्या था मामला
दरअसल, पीड़ित महिला की शादी लॉकडाउन के समय में हुई थी. महिला मोहनलालगंज कोतवाली के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली है, पीड़िता रेनू ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. बीते शनिवार को तो हद ही हो गई. महिला ने बताया कि शनिवार देर रात ससुरालियों ने उसे पहले तो चाकुओं से जख्मी किया और जब इतने से भी मन नही भरा तो उन लोगों ने उसे छत से नीचे फेंक दिया. इस घटना में महिला के पैर और गले की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया. किसी तरह ग्रामीणों की मदद से जब महिला ने अपने घर वालों को सूचित किया तो घरवाले आनन-फानन में ससुराल पहुंचे और महिला को लेकर अस्पताल गए. प्रारंभिक इलाज के बाद रविवार और सोमवार दोनों ही दिन रेनू के मायकेवाले उसे लेकर मोहनलालगंज कोतवाली गए, लेकिन वहां उनकी फरियाद नहीं सुनी गई.
पीड़िता ने लगाए आरोप
पीड़िता ने मोहनलालगंज के कोतवाल दीनानाथ मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जख्मी हालत में दीनानाथ मिश्रा के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी. उसकी बात सुनने के बजाय वह उसे फिल्मी गाना सुनाने लगे और उससे फिल्म का नाम पूछने लगे. इतना ही नहीं इस दौरान कोतवाल ने कहा, यह झूठे चोट के निशान लेकर आने की क्या जरूरत थी, मैं भी अपनी बीवी को ऐसे ही मारता हूं.