उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वैक्सीन की डबल डोज लेने के बाद पीजीआई के निदेशक समेत 10 डॉक्टर-कर्मचारी कोरोना की चपेट में

राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई के निदेशक कोरोना की चपेट में आ गए. बता दें कि वैक्सीन की डबल डोज के बाद एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर के धीमान को कोरोना हुआ है. वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद डफरिन अस्पताल के भी 10 डॉक्टर-कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

कोरोना  वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 25, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 10:11 PM IST

लखनऊ: एसजीपीजीआई के निदेशक कोरोना की चपेट में आ गए. उनकी पत्नी भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं. बता दें कि निदेशक वैक्सीन की डबल डोज ले चुके हैं और सवा माह बाद वायरस ने उनपर हमला बोल दिया. बता दें कि वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद डफरिन अस्पताल के भी 10 डॉक्टर-कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आर के धीमान ने 16 जनवरी को वैक्सीन लगवाई थी. 28वें दिन दूसरी डोज भी लगवाई. इसके बाद उन्हें कोरोना के लक्षण महसूस हुए. ऐसे में उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया. इसमें कोरोना की पुष्टि हुई. निदेशक ने सोशल मीडिया पर सम्पर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट की सलाह दी. ऐसे में डॉक्टरों से लेकर कार्यालय के कर्मियों तक में हड़कंप है.

सिविल अस्पताल का डॉक्टर भी हो चुका पॉजिटिव
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) में डॉ. नितिन मिश्रा इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. डॉ. नितिन मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट गत सोमवार को दोपहर में पॉजिटिव आई थी. डॉ. मिश्रा भी वैक्सीन की दो डोज लगवा चुके थे.

डीआरएम दफ्तर पहुंचा वायरस
लखनऊ में कोरोना लगातार बढ़ रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के एसीएम, डीसीएम पॉजिटिव हो गए. वहीं महानगर सीएमएस स्कूल के अध्यापक में कोरोना मिलने पर अस्पताल को सील कर दिया गया. 104 हेल्पलाइन में भी कर्मचारी भी पॉजिटिव पाए गए.

डफरिन अस्पताल में 10 डॉक्टर-कर्मचारी संक्रमण की चपेट में
वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद डफरिन अस्पताल के 10 डॉक्टर-कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इनमें 9 डॉक्टर और कर्मचारियों को 1 महीने वाले दोनों डोज लग चुके हैं. वहीं 1 कर्मचारी को वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

Last Updated : Mar 25, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details