उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कहीं खुले तो कहीं टूटे नाले, जानवर हो रहे जख्मी - लखनऊ खबर

लखनऊ की आईएम रोड पर सिंचाई विभाग की ओर से बनाए गए नाले कहीं खुले हैं तो कहीं टूटे. इसमें फंसकर जानवर जख्मी हो रहे हैं.

सिंचाई विभाग का बनाया नाला
सिंचाई विभाग का बनाया नाला

By

Published : Nov 15, 2020, 3:57 PM IST

लखनऊःराजधानी की आईएम रोड पर सिंचाई विभाग ने नाले का निर्माण कराया है. यह नाला कई स्थानों पर ढका नहीं गया है, जबकि कई स्थानों पर टूट भी गया है. इस कारण कई बार जानवर इस नाले में फंस जाते हैं. स्थानीय निवासी इससे परेशान हैं.

सिंचाई विभाग की लापरवाही.

जख्मी हो जाते हैं जानवर

स्थानीय लोगों का आरोप है कि सिंचाई विभाग की ओर से बनवाए गए इस नाले में उनके जानवर फंस जाते हैं और जख्मी हो जाते हैं. नाले को लेकर विभाग किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं ले रहा और न ही पूरी तरह निर्माण कर रहा है. कई बार तो गंभीर चोट आने से जानवरों की मौत भी हो गई है.

यहां आएदिन नाले में जानवर फंस जाते हैं और जख्मी हो जाते हैं. इसको लेकर पूरी तरह से जिम्मेदार विभाग लापरवाह है. इसकी देख-रेख नहीं की जाती है.

-एतशाम, स्थानीय निवासी

हम लोग इस रास्ते से आएदिन निकलते हैं. यहां नाला टूटा होने की वजह से आएदिन जानवर फंसे जाते हैं और जख्मी हो जाते हैं.

-पिंटू, स्थानीय निवासी

मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल जगह-जगह से टूटी नहर को सही कराया जाएगा. इसकी ठीक से देख-रेख की जाएगी.

-दिनेश कुमार, अभियंता, डाल विहार नहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details