लखनऊ: राजधानी पीजीआई थाना क्षेत्र सेक्टर-5 ई में सड़क निर्माण कार्य की खुदी हुई मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर चले. इस पथराव में छह लोग घायल हो गए. वहीं पड़ोस के मकान में बैठी एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
लखनऊ में दो पक्षों में जमकर चले ईंट-पत्थर, सात घायल
यूपी के लखनऊ में दो पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चलते. इस पथराव में छह लोग घायल हो गए. वहीं पड़ोस के मकान में बैठी एक बुजुर्ग महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
पीजीआई थाना क्षेत्रसेक्टर-5 ई में नाले के निर्माण का कार्य हो रहा था. नाले के लिए खोदी गई मिट्टी साइड में पड़ी थी. इस दौरान लोग मिट्टी उठाकर अपने घर में ले जाने लगे. इस मुद्दे को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे.
इस पथराव में छह लोग घायल हो गए. वहीं अपने मकान के बाहर बैठी एक बुजुर्ग महिला कमरुल निशा को दो-तीन ईंट-पत्थर लग गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पीजीआई पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. घायलों को अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से 3 लोगों की गिरफ्तारी की है.