उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर सात लाख हड़पे, एफआईआर दर्ज - एफआईआर दर्ज

राजधानी लखनऊ के एक रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर सात लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. पीड़ित की शिकायत पर बीबीडी कोतवाली में जालसाजी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

म

By

Published : Dec 29, 2022, 7:10 AM IST

लखनऊ : राजधानी के विकासनगर के रहने वाले एक युवक ने बीबीडी कोतवाली में रियल एस्टेट कंपनी निदेशक (real estate company director) के खिलाफ क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) में निवेश का झांसा देकर 7 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के मुताबिक विकासनगर निवासी नीरज कुमार शास्त्री की पहचान एमटीपी ग्रुप (MTP Group) के मनीष कुमार श्रीवास्तव से थी जो जमीन की खरीद-फरोख्त करने करता है.

कुछ वक्त पूर्व मनीष ने उसकी कंपनी में निवेश करने के लिए नीरज से कहा था. पीड़ित के मुताबिक उसने दो बार में करीब सात लाख 50 हजार रुपये जमा किए थे. आरोपी ने बताया था कि क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) में उसके रुपये निवेश किए जाएंगे. जिस पर काफी मुनाफा मिलेगा. पीड़ित के अनुसार रूबी क्वाइन (ruby coin) पर उसके नाम से एक आईडी भी बनाई गई थी. नीरज ने जब रुपये निकालने का प्रयास किया तो आईडी लॉक किए जाने का पता चला. इस बात की शिकायत करने पर मनीष कुमार श्रीवास्तव गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा.


इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल श्रीवास्तव (Inspector BBD Atul Srivastava) ने बताया कि क्रिप्टो करेंसी (crypto currency) में निवेश का झांसा देकर विकासनगर के रहने वाले नीरज कुमार शास्त्री से रियल एस्टेट कंपनी निदेशक मनीष कुमार श्रीवास्तव (Real Estate Company Director Manish Kumar Srivastava) के ऊपर सात लाख पचास हजार रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है.

यह भी पढ़ें : यूपी में नीतीश सरकार के मंत्री का अजीबो गरीब बयान, बोले, 'शराब पीएंगे तो मरेंगे ही'

ABOUT THE AUTHOR

...view details