उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में UP के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह - Lucknow Latest News

नीति आयोग ने जुलाई-अगस्त 2021 के सर्वे के आधार पर देश के अति पिछड़े 112 जिलों की डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी है. नीति आयोग की ओर से जारी जुलाई-अगस्त 2021 डेल्टा रिपोर्ट में देश के आकांक्षात्मक जनपदों की सूची में प्रदेश के 8 जनपदों में से 7 जनपदों ने टॉप 10 में स्थान बनाया है.

UP के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह
UP के 7 जिलों को मिली टॉप 10 में जगह

By

Published : Oct 13, 2021, 1:15 PM IST

लखनऊ: नीति आयोग ने जुलाई-अगस्त 2021 के सर्वे के आधार पर देश के अति पिछड़े 112 जिलों की डेल्टा रैंकिंग जारी कर दी है. नीति आयोग की ओर से जारी जुलाई-अगस्त 2021 डेल्टा रिपोर्ट में देश के आकांक्षात्मक जनपदों की सूची में प्रदेश के 8 जनपदों में से 7 जनपदों ने टॉप 10 में स्थान बनाया है. यह जनपद सिद्धार्थनगर, बहराइच, सोनभद्र, श्रावस्ती, फतेहपुर, चित्रकूट और चंदौली हैं.

फतेहपुर ने नीति आयोग के निर्धारित मानकों पर कार्य करते हुए पूरे देश में विकास के क्षेत्र में दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीं, तीसरे स्थान पर सिद्धार्थनगर, चौथे पर सोनभद्र, पांचवें पर चित्रकूट, सातवें पर बहराइच, आठवें पर श्रावस्ती और नौवें पर चंदौली ने स्थान बनाया है.

इसे भी पढ़ें - सीएम योगी आज गोरखपुर को देंगे एक और शिक्षण संस्थान की सौगात

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिलों में चित्रकूट और फतेहपुर ने नीति आयोग के मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. साथ ही आयोग ने इन जिलों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया है. नीति आयोग की ओवरआल डेल्टा रैंकिग में चित्रकूट ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण सहित अनेक मानकों पर देश में पांचवा स्थान हासिल किया है.

बाते दें कि डेल्टा रैंकिंग में छह विकासात्मक क्षेत्र स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और बुनियादी ढांचा विकास शामिल हैं, जिन्हें रैंकिंग के लिए ध्यान में रखा गया है. आकांक्षी जिलों की रैंकिंग हर महीने जारी की जाती है. आकांक्षी जिला कार्यक्रम जनवरी 2018 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य उन जिलों को आगे बढ़ाना है, जिनमें महत्वपूर्ण सामाजिक क्षेत्रों में कम प्रगति देखी गई है और कम विकसित इलाके के तौर पर सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details