लखनऊ: दुष्टों का नरसंहार करने के लिए हुआ श्री रामचंद्र का अवतार- प्रेमभूषण जी महाराज - कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक
लखनऊ में सात दिवसीय राम कथा का आयोजन हो रहा है. सोमवार को चौथे दिन राम कथा आयोजन में प्रेमभूषण महाराज के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे.
लखनऊ:राजधानी में नियम और शर्तों का पालन करते हुए सात दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है. पारा स्थित राज स्टेट गार्डन में सोमवार को चौथे दिन राम कथा का आयोजन हुआ. श्री राम कथा आरती के बाद शुरू की गई. आरती के दौरान प्रेमभूषण महाराज के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक भी मौजूद रहे. राम कथा प्रेमभूषण जी महाराज ने कही. कथा के दौरान प्रेमभूषण जी महाराज के भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए. देर शाम यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना समेत कई नेता कथा में पहुंचे.
भक्तों को सुनाया राम सीता विवाह का महत्व
इस दौरान प्रेमभूषण जी महाराज ने प्रभु श्रीराम की बाल लीलाओं के साथ-साथ भगवान के मंगल सीता राम विवाह महत्व कथा भक्तों को सुनाई. उन्होंने कहा सत्संग जीव को बड़े भाग्य से प्राप्त होता है, जिस जीव के जीवन में सत्संग आ जाए उस जीव को प्रभु का बार-बार धन्यवाद करना चाहिए. जब जब धरती पर राक्षसों का अत्याचार बढ़ता है तब-तब भगवान इस धरा धाम पर मनुष्य के कल्याण के लिए भगवान का अवतरण होता है. उन्होंने भगवान श्री राम के साथ-साथ चारों भाइयों के दिव्य मंगल विवाह महत्व कथा श्रवण कराई. उन्होंने कहा मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए. प्रभु श्री राम ने जीवन के हर क्षण को कैसे महोत्सव बनाकर रहा जाए उन्होंने अपनी लीलाओं में बताया. उन्होंने बताया इंसान को सदैव प्रभु के चरणों में रहना चाहिए और भगवान ने जो दिया है उसके लिए उसका धन्यवाद करते रहना चाहिए.
मंत्रियों को किया सम्मानित
बुंदेलखंड योगी अर्पित दास जी महाराज एवं समाजसेवी अजय त्रिपाठी मुन्ना ने बताया कि कथा के चौथे दिन कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने बुके देकर प्रेमभूषण जी महाराज को सम्मानित किया. इस दौरान समाज सेविका विद्या सिंह, पृथ्वी, बलदेव शर्मा, संतोष जायसवाल, कल्पेश द्विवेदी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.