लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस में आज से बैठकों का दौर शुरू हो रहा है. ज्योतिराज सिंधिया के साथ प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश लोकसभा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी. जाहिर है कि अपने नेताओं से मिलने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश होगा और हर कोई मिलने के लिए आतुर, लेकिन बैठक में किसी तरह की अफरातफरी न हो, इसके लिए भी पार्टी ने जिम्मेदारी तय कर दी है.
हंगामे को रोकने के लिए कांग्रेस के सेवादल ने संभाली अनुशासन की कमान - लखनऊ न्यूज
आज से प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठकों का दौर शुरू करेंगे. प्रियंका गांधी के जयपुर में होने के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है.
कांग्रेस के सेवादल ने बैठकों के दौरान अनुशासन की कमान संभाली है. सेवादल के कार्यकर्ताओं ने बैठक के गेट पर खड़े होकर सिर्फ उन लोगों को ही अंदर जाने का बीड़ा उठाया है, जिनका लिस्ट में नाम होगा. कांग्रेस पूरे जोश से तैयारी में जुटी है. जाहिर है कि उसमें कोई हंगामा न हो, इसका भी मुकम्मल इंतजाम किया गया है.
आज से प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठकों का दौर शुरू करेंगे. प्रियंका गांधी के जयपुर में होने के चलते उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ है. वो 2 बजे तक लगभग कांग्रेस पार्टी कार्यालय पहुचेंगी. पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक सहारनपुर के कार्यकर्ताओं से शुरू करेंगे. सहारनपुर के साथ कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, नगीना, संभल, अमरोहा, मेरठ और बागपत के कार्यकर्ताओं से ज्योतिराज सिंधिया आज मुलाकात करेंगे.