लखनऊः तिहाड़ जेल में बंद सीरियल किलर ब्रदर्स के नाम से कुख्यात सलीम, रुस्तम और सोहराब को जाली नोट का रैकेट चलाने के मामले में बी वारंट पर दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाकर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका जायसवाल की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर 15 जून तक के लिए जेल भेज दिया है.
राजधानी की थाना तालकटोरा पुलिस अभियुक्तों सलीम, रुस्तम और सोहराब को बी वारंट पर तिहाड़ से लेकर आई और अदालत में पेश किया. अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी हेमेंद्र सिंह ने अदालत से अनुरोध किया कि तीनों अभियुक्त तालकटोरा के एक मामले में वांछित हैं जिन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाकर पेश किया गया है लिहाजा तीनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया जाए.