लखनऊ: बरसों से कांग्रेस का हाथ थामे कांग्रेस के राज्यसभा सांसद संजय सिंह हाल ही में अपनी पत्नी अमिता सिंह सहित बीजेपी के साथ चले गए. इसके बाद कांग्रेस के दो और बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ने की चर्चाएं शुरु हो गई हैं. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद राज बब्बर इनमें सबसे बड़ा नाम है. इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि जल्द ही राज बब्बर कांग्रेस छोड़ भगवा खेमे में शामिल हो जाएंगे. उनके अलावा कांग्रेस छोड़ने वालों में उन्नाव से पूर्व सांसद अन्नू टंडन का नाम भी शामिल है.
छोड़कर कांग्रेस का हाथ, राज बब्बर होंगे भाजपा के साथ ! - कांग्रेस नेता संजय सिंह भाजपा में शामिल
हाल ही में कांग्रेस नेता संजय सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया. इसके बाद से ही कांग्रेस में कुछ अन्य बड़े नेताओं के पार्टी छोड़ भगवा खेमे में जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी इन नेताओं में शामिल हैं.
क्या है अटकलों की बुनियाद
पिछले दिनों कांग्रेस के दो बड़े आंदोलन हुए लेकिन दोनों ही मौकों पर राज बब्बर नदारद थे. जब कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सोनभद्र कांड को लेकर धरने पर बैठीं तो राज बब्बर वहां के लिए निकले लेकिन पुलिस के रोके जाने के बाद रास्ते से ही वापस हो गए. लखनऊ में उन्नाव कांड को लेकर कांग्रेस ने लगातार कई दिन तक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया, लेकिन यहां भी प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर मैदान से बाहर थे. ऐसे में अगर जल्द ही राज बब्बर कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के साथ नजर आएं तो कांग्रेसियों को शायद ही कोई आश्चर्य हो. कांग्रेसी मानने लगे हैं कि संजय सिंह की तरह राज बब्बर भी सिर्फ कांग्रेस पार्टी में ही नहीं रहे. वह जनमोर्चा और समाजवादी पार्टी से होते हुए कांग्रेस में आए और अब भाजपा में चले जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.
पूर्व सांसद अनु टंडन छोड़ेंगी कांग्रेस !
उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज के सामने कांग्रेस की 2009 में सांसद रहीं अनु टंडन की एक भी नहीं चल रही है. कांग्रेस की उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में जो हालत है उससे अनु टंडन को कांग्रेस में अपना कोई भला होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में वे भाजपा की ओर देख रही हैं. कांग्रेस के ही विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अनु टंडन की बात भी बीजेपी से हो गई है. जल्द ही कांग्रेस से उनकी विदाई हो सकती है.