लखनऊ: कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बार्डर पर किसानों का विरोध 1 महीने से जारी है. ऐसे में प्रदेश सरकार ने किसानों को समझाने के लिए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को मैदान में उतार दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार ये अधिकारी 27 से 29 दिसंबर तक अपने-अपने जिलों में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और नेताओं से वार्ता करेंगे. इस दौरान वे किसानों को उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा भी देंगे.
किसानों के लिए 75 जिलों में तैनात हुए वरिष्ठ अफसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सभी 75 जिले में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नामित करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह लखनऊ, अपर मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय एस. भूसरेड्डी गोरखपुर और अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी वाराणसी पहुंचेंगे. अधिकारियों की तैनाती 3 दिनों तक संबंधित जिलों में रहेगी. वह किसानों से वार्ता करेंगे