लखनऊ : पूर्व अपर महाधिवक्ता और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी की सोमवार को तबीयत में सुधार देखा गया. मेदांता अस्पताल लखनऊ ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर जिलानी की हालत बेहतर और नियंत्रण में बताई. जफरयाब जिलानी कोविड पॉजिटिव होने के साथ सर्जरी से गुजरे हैं.
सीढ़ियों से गिरकर हुए थे घायल
गुरुवार को सीढ़ियों से फिसल कर गिरने के कारण जफरयाब जिलानी के सिर में गम्भीर चोट लगी थी. डॉक्टरों ने पहले ब्रेन हेमरेज बताया. हालांकि मेदांता में भर्ती होने के दौरान गहन जांच के बाद उनके सिर में खून का थक्का जमा होने की शिकायत मिली. हेड इंजरी होने के चलते जिलानी के सिर में खून जम गया था, जिसको सर्जरी कर निकाला गया. जफरयाब जिलानी की सेहत में अब सुधार है और उनकी स्थिति अब नियंत्रण में है.
वेंटीलेटर से हटाकर आईसीयू में रखा गया
सोमवार को मेदांता प्रशासन के जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया कि उन्हें वेंटीलेटर पर से हटाने के बाद आईसीयू में रखा गया है और अब उनकी स्थिति पहले से सुधरी है. मेदांता अस्पताल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर ने कहा कि न्यूरो सर्जरी विभाग और कोविड केयर टीम के डॉक्टर्स की कड़ी निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें -'तीसरी लहर के मद्देनजर सभी मेडिकल कॉलेजों में बनेंगे 100 बेड के आईसीयू चाइल्ड वार्ड'