उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों में शुरू हुई BBAU की सेमेस्टर परीक्षाएं - पत्रकारिता एवं जनसंचार

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सोमवार को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हुईं. यह परीक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आयोजित हो रही हैं.

lucknow news
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परिक्षाएं शुरू.

By

Published : Dec 29, 2020, 12:35 PM IST

लखनऊ: राजधानी के आशियाना क्षेत्र स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गईं. यह सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से हो रही हैं.

इन प्रमुख विषयों की परीक्षाएं सेमेस्टरवाइज हुईं शुरू

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में तृतीय, पंचम एवं अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो चुकी हैं. यह परीक्षाएं ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित हो रही हैं. सोमवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की पब्लिक रिलेशन एंड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन विषय की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हुई. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में बायोइंफोर्मेटिक्स एंड सिस्टम बायोलॉजी विषय की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से हुई. विधि विभाग में ऑफलाइन माध्यम से परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें बीबीए, एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के कांस्टिट्यूशनल लॉ, बीबीए एलएलबी पंचम सेमेस्टर की सिविल प्रोसीजर कोड, बीबीए, एलएलबी नौंवे सेमेस्टर की लीगल एथिक्स की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित हुई.

एलएलएम तृतीय सेमेस्टर की रिसर्च मैथडोलॉजी की परीक्षा भी ऑफलाइन माध्यम से आयोजित हुई. डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस, तृतीय सेमेस्टर में 'पॉलिटिकल इकोनामी ऑफ डेवलपमेंट इन इंडिया' विषय की परीक्षा हुई. डिपार्टमेंट ऑफ हिस्ट्री, तृतीय सेमेस्टर की मास मोमेंट ड्यूरिंग ब्रिटिश रूल, बैचलर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, तृतीय सेमेस्टर में फाइनेंस एडमिनिस्ट्रेशन तथा बैचलर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पंचम सेमेस्टर के इंक्लूसिव डेवलपमेंट एंड गुड गवर्नेंस विषय की परीक्षा हुई. मास्टर ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, पंचम सेमेस्टर के कंपैरेटिव पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा, डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी, तृतीय सेमेस्टर के सोशल जस्टिस एंड सोशल मूवमेंट इन इंडिया की परीक्षा हुई. डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक में तृतीय सेमेस्टर के पब्लिक इकोनॉमिक्स की परीक्षा, मास्टर इन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में तृतीय सेमेस्टर, कंप्यूटर ग्राफिक्स, की परीक्षा, मास्टर इन कंप्यूटर साइंस, तृतीय सेमेस्टर, ह्यूमन फैक्टर्स इन साइबर सिक्योरिटी की परीक्षा आयोजित हुई. इसके साथ ही विवि के कई अन्य विभागों की परीक्षा भी आज आयोजित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details