उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार इंटरनेशनल बार्डर लांघकर भारत आने वाली सीमा हैदर पाक जासूस भी हो सकती है! - सीमा हैदर की खबर

चार अंतरराष्ट्रीय बार्डर पार कर भारत आने वाली सीमा हैदर पाक जासूस भी हो सकती है. यह कहना है युवाओं का. चलिए इस मामले में जानते हैं उनकी राय.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 7:00 PM IST

लखनऊ: चार इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर पाकिस्तान की सीमा हैदर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन ठाकुर के पास पहुंच गई. सीमा ने जो चार सरहदें लांघी हैं उनमें पाकिस्तान, दुबई, नेपाल और भारत शामिल हैं. वह पाक जासूस भी हो सकती है. आखिर उसके पास चार पासपोर्ट कहां से आए? कौन है जिसने उसकी मदद की? इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए. इसके पीछे की गहरी साजिश सबके सामने आनी चाहिए. यह कहना है लखनऊ की छात्राओं का. इस मामले को लेकर उन्होंने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

सीमा हैदर मामले को लेकर छात्राओं ने ये कहा.

ईटीवी भारत से छात्राओं ने कहा कि जिस तरह से एक महिला चार इंटरनेशनल बॉर्डर को पार करके भारत पहुंची है, उससे यह शक होता है कि जरूर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है. आखिर महिला की मदद किसने की. महिला के पास चार पासपोर्ट कैसे आए. सरकार को इस मामले को हल्के में कतई नहीं लेना चाहिए.

एक के बाद एक सीमा हैदर के बारे में जानकारी प्राप्त हो रही है कि उनके भाई पाकिस्तान सेना में सैन्य अधिकारी हैं. उस तरह से बिल्कुल भी नहीं लगता है कि यह कोई आम महिला है. छात्राओं ने कहा कि जाहिर तौर पर प्यार की कोई सीमा नहीं होती लेकिन बात यहां पर अपने देश की सुरक्षा की है. इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. इस मामले की छानबीन में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. उच्च अधिकारी इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करें.

अभी नोएडा में सचिन के साथ रह रही सीमा
सीमा ग्रेटर नोएडा के सचिन ठाकुर नाम के एक युवक के साथ रह रही है. सीमा ने कहा कि वह इस्लाम धर्म छोड़ रही है. वह हिंदू बन गई है. वह यह भी दावा कर रही है कि उसने सचिन ठाकुर को अपना पति मान लिया है. उसने बच्चों के भी नाम बदल रखे हैं. सीमा के अनुसार वे दोनों पबजी गेम के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आ गए थे.

सीमा को लेकर गहरा शक इसलिए पैदा होता है, क्योंकि दो दिन पहले मुंबई पुलिस को एक व्हाट्सएप कॉल आया था. इसमें कहा गया था कि सीमा हैदर को पाकिस्तान लौटने दो, नहीं तो भारत में 26/11 जैसी घटना हो सकती है. यह जानकारी खुद मुंबई पुलिस ने दी है. पुलिस के अनुसार युवक ने ऊर्दू में बात की थी. पुलिस इस कॉल की जांच कर रही है.

बता दें कि सीमा हैदर की गिरफ्तारी चार जुलाई को हुई थी. उस पर नेपाल के रास्ते बिना वीजा के भारत में घुसने का आरोप लगा. सचिन ठाकुर को उसे पनाह देने के मामले में गिरफ्तार किया गया. दोनों अभी जमानत पर हैं.

ये भी पढ़ेंः मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- सीमा हैदर देश के लिए खतरा, उन्हें वापस पाकिस्तान भेजना चाहिए

ये भी पढ़ेंः पाकिस्तानी सीमा हैदर का ऑनलाइन प्यार, बढ़ा रहा भाजपा और सपा का सियासी बुखार

ABOUT THE AUTHOR

...view details