लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद के यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के बाद हजारों छात्रों के मार्कशीट में काफी गलतियां सामने आई हैं. इसे देखते हुए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इस बार छात्रों को बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत देते हुए उनकी मार्कशीट में गलती सुधार के लिए उनके जिले में कैंप लगाने के निर्देश दिए थे. इसी कड़ी में राजधानी के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज सिटी स्टेशन 17 जून को बोर्ड की तरफ से कैंप लगाया जा रहा है. जहां पर छात्र अपनी मार्कशीट में हुई गलतियों को सुधारने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड ने इस साल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में यूपी बोर्ड का परिणाम जारी किया था. परिणाम जारी होने के बाद पूरे प्रदेश में करीब 40 हजार से अधिक विद्यार्थियों के मार्कशीट में गलतियां सामने आई हैं. बोर्ड की ओर से बच्चों के मार्कशीट में उनके नाम, उनके माता-पिता के नाम ओ जन्म तिथि सहित दूसरे चीजों में गलतियां की गई हैं. अभी तक इन सब चीजों को सही कराने के लिए छात्रों को अपने रीजनल कार्यालय में संपर्क करना होता था. ऐसे में छात्रों को काफी बार बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे.