उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मिशन शक्ति : आज से शुरू होगा दूसरा चरण, स्कूलों में बेटियों को किया जाएगा जागरूक

By

Published : Jan 12, 2021, 2:02 AM IST

उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान का दूसरा चरण मंगलवार से शुरू होगा. इस दौरान स्कूलों में बेटियों को जागरूक किया जाएगा. माध्यमिक शिक्षा विभाग 12 से 23 जनवरी तक प्रदेश में सभी विद्यालयों में विशेष अभियान चलाएगा.

mission shakti campaign in uttar pradesh
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान का दूसरा चरण.

लखनऊ :बेटियों को जागरूक करने और उनके लिए सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा विभाग भी प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक कर रहा है. मिशन शक्ति अभियान के सुचारू एवं नियमित क्रियान्वयन के अंतर्गत 12 से 23 जनवरी तक प्रदेश में समस्त बोर्डों के सभी माध्यमिक विद्यालयों में विशेष अभियान संचालित किया जाएगा.

प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में मंगलवार यानि 12 जनवरी से मिशन शक्ति अभियान का द्वितीय चरण आरंभ होगा. निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग विनय कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यालयों में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन ही राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन ख्याति प्राप्त महिलाओं एवं बालिकाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही आगामी विभिन्न दिवसों में शक्ति मंच की बैठक, बालिकाओं को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा.

छात्राओं को दिया जाएगा सुरक्षा प्रशिक्षण

विनय कुमार पांडेय ने बताया कि छात्राओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने हेतु किसी स्थानीय महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह के अनुभवों को साझा करना एवं दूरदर्शन पर प्रसारित आत्मरक्षा वीडियो के माध्यम से बालिकाओं का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाल मनोविज्ञान के संबंध में समझ विकसित कराने के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details