लखनऊ: साल 2019 में हो रहा लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा. वहीं लोकसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान पूरा होने के बाद दूसरे चरण के लिए आज यूपी की आठ सीटों पर मतदान है. यूपी की इन आठ लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ.
दूसरे चरण के मतदान के लिए यूपी की आठ सीटों में अलीगढ़, अमरोहा, बुलंदशहर, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी और नगीना लोकसभा सीट शामिल हैं. इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनावी दंगल में बीजेपी और गठबंधन के साथ ही कांग्रेस पार्टी भी मैदान में ताल ठोके हुए है. वहीं कई निर्दलीय प्रत्याशी भी इस बार चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में कुल आठ सीटों पर दोपहर 1 बजे तक कुल 38.94 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.
सीटों पर मतदान प्रतिशत:
- नगीना : 38.71 फीसदी
- अमरोहा: 43.26 फीसदी
- बुलंदशहर: 39.70 फीसदी
- अलीगढ़: 37.60 फीसदी
- हाथरस: 41.18 फीसदी
- मथुरा: 36.90 फीसदी
- आगरा (सुरक्षित): 38.24 फीसदी
- फतेहपुर सीकरी: 35.96 फीसदी
अलीगढ़: जिले में अब तक 23 कंट्रोल यूनिट, 27 बैलेट यूनिट और 56 वीवी पैट बदला गया है. कुछ ईवीएम मशीन में एरर की समस्या आई. वहीं कुछ वीवी पैट में पर्ची फंस रही थी, कुछ ईवीएम में अपने आप बटन दब जा रहा था. तकनीकि खामियों के चलते ईवीएम मशीनों को बदला जा रहा है.