उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेद की भर्ती के लिए होगी स्क्रीनिंग परीक्षा, आयोग ने जारी की तारीख - चिकित्साधिकारी के पदों पर होने वाली भर्ती

यूपी लोक सेवा आयोग ने चिकित्साधिकारी के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. अब इस भर्ती से पहले स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आयोग की तरफ से सोमवार को नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

Etv Bharat
यूपी लोक सेवा आयोग

By

Published : Oct 11, 2022, 11:14 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयुष विभाग में मेडिकल ऑफिसर आयुर्वेद के 611 पदों पर भर्ती के लिए 5 अगस्त को विज्ञापन जारी किया गया था. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर तक ही थी. इस भर्ती के विज्ञापन में कहा गया था कि ज्यादा संख्या में आवेदन होने पर स्क्रीनिंग परीक्षा भी करवाई जाएगी. उसके बाद तय समय सीम तक इन 611 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों की तरफ से आवेदन किया जा चुका है. सोमवार को यूपी लोक सेवा आयोग ने 8 जनवरी 2023 को इस भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करवाने की तारीख घोषित कर दी है.

आयोग की तरफ से चिकित्साधिकारी के पदों पर होने वाली सीधी भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है. अब इस भर्ती से पहले स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आयोग की तरफ से सोमवार को नॉटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े-APO भर्ती परीक्षा में आरक्षण को लेकर यूपी लोक सेवा आयोग पर उठे सवाल

नोटिफिकेशन के जरिए जानकारी दी गई है कि 8 जनवरी 2023 को स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग की तरफ से जारी सूचना के साथ ही यह भी बताया गया है कि इस स्क्रीनिंग परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें से सामान्य अध्ययन के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे जोकि 30 अंक के होंगे. साथ ही 120 प्रश्न चिकित्साधिकारी आयुर्वेद पद के लिए निर्धारित विषय से पूंछे जाएंगे.

इन 120 प्रश्नों के लिए भी 120 अंक निर्धारित किए गए हैं. इस तरह से स्क्रीनिंग परीक्षा कुल 150 अंक की होगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इसी दो घंटे की अवधि में अभ्यर्थियों को 150 सवालों के जवाब देने होंगे. यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, इस स्क्रीनिंग परीक्षा से जुड़ा पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर मिल जाएगा. अभ्यर्थी पाठ्यक्रम यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

यह भी पढ़े-यूपी लोक सेवा आयोग ने स्टाफ नर्स सिस्टर ग्रेड 2 2021 का नया रिजल्ट किया जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details