उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के स्कूलों में लौटे गुरुजन, शुरू हुए दाखिले

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के निर्देशानुसार राज्य में 1 जुलाई 2021 यानी आज से सभी सरकारी, निजी और एडेड स्कूल खोल दिए गए. पहले दिन स्कूलों में शिक्षक वापस लौटे. हालांकि बच्चों को स्कूल आने की इजाजत नहीं है. बच्चों की क्लास ऑनलाइन ही चलेगी.

खुल गए स्कूल
खुल गए स्कूल

By

Published : Jul 1, 2021, 3:22 PM IST

लखनऊ: कोरोना महामारी के कारण बंद स्कूलों को योगी सरकार के निर्देश पर गुरुवार से खोल दिया गया. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों में शिक्षक पहुंचे. सरकारी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई. माध्यमिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग के आदेश पर आज यानी 1 जुलाई से कॉलेज भी खोल दिए गए. उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवलिया के शिक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक स्कूलों की तरह ही यहां भी सिर्फ स्टाफ को बुलाने की अनुमति दी गई है. शिक्षण कार्य ऑनलाइन ही चलेगा. अभी छात्र छात्राओं को बुलाने के आदेश नहीं हैं.

सुबह नौ बजे से शुरू हुई क्लास
लखनऊ मोंटेसरी स्कूल के प्रिंसिपल प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आज सुबह नौ बजे से स्कूल शुरू हो गया. चूंकि, ऑनलाइन क्लासेस(online classes) संचालित की जानी हैं इसलिए, क्लासरूम में ही ऑनलाइन पढ़ाने की व्यवस्था की गई है. शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ. आरपी मिश्रा ने बताया कि ऐडेड और सरकारी स्कूलों में पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं. यहां कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना मुश्किलों से भरा होगा.

स्कूलों की साफ-सफाई हुई शुरू.

माध्यमिक स्कूल और डिग्री कॉलेज भी खुले
माध्यमिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक स्कूल और कॉलेजों को भी खोल दिया गया है. बेसिक स्कूलों की तरह ही यहां भी सिर्फ स्टॉफ को बुलाने की अनुमति दी गई है. शिक्षण कार्य ऑनलाइन ही चलेगा. छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया जाएगा. इस दौरान साफ किया गया है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन पूरी तरह से किया जाएगा.

शुरू हुए दाखिले.
डिग्री कॉलेजों में दाखिले की रफ्तार में आई तेजी
डिग्री कॉलेजों में शिक्षकों और कर्मचारियों को लौटने के बाद यहां प्रवेश की प्रक्रिया की रफ्तार में तेजी आई है. बप्पा श्री नारायण वोकेशनल डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राकेश चंद्रा ने बताया कि आज सुबह 10 बजे से शिक्षकों को बुलाया गया. कई छात्र-छात्राओं के इंटरनल असेसमेंट की प्रक्रिया चल रही है. अब चूंकि स्कूल खुल गए हैं तो ऐसे में उनके लिए अब ऑफलाइन असाइनमेंट जमा करने की भी व्यवस्था कर दी गई है.
स्कूलों में लौटे शिक्षक.

इसे भी पढ़ें-यूपी में आज से खुलेंगे स्कूल, मगर बच्चे पढ़ेंगे ऑनलाइन

स्कूल कॉलेजों को यह दिए गए हैं दिशा-निर्देश

  • आवश्यकतानुसार शिक्षक और कर्मचारी को बुलाया जाएगा.
  • ई-पाठशाला के माध्यम से क्लासेस चलती रहेंगी.
  • स्कूलों में बच्चों को आने की अनुमति नहीं है.
  • शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालयों में नामांकन कराना होगा.
  • मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत प्रेषित परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बैंक खातों में समय अंतर्गत प्रेषित करना तथा ग्राम खाद्यान्न का वितरण कराना होगा.
  • निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण कराना होगा.
  • परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों को पूरा कराना होगा.
  • मिशन प्रेरणा के अंतर्गत ई पाठशाला का संचालन कराना होगा.
  • जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा अन्य महत्वपूर्ण कार्य एवं दायित्व का संचालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details