लखनऊ: लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने बजट का स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने पर जोर दिया गया है. इससे महानगरों का कायाकल्प होगा और लखनऊ भी स्मार्ट सिटी बनेगा.
महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि जिस तरह से इस बजट में रेल, रोड, मेट्रो सहित तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ ही किसानों के सर्वागीण विकास का पिटारा खोला गया है. निश्चित रूप से इसका फायदा देश की जनता को मिलेगा. इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के अंतर्गत बजट से प्राप्त होने वाले नगर निकायों द्वारा शहर में स्वच्छता दूषित जल का निष्प्रयोजन सिंगल यूज प्लास्टिक का निस्तारण प्रभावी रूप से किया जाएगा.