उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव में जनता ने दिया भाजपा को जवाब, उल्टी गिनती शुरू: संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने योगी सरकार पर पंचायत चुनाव को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जनता ने भाजपा को जवाब दे दिया है और अब बीजेपी की उल्टी गिनती शुरू ‌हो गई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 5, 2021, 4:15 AM IST

लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सत्ताधारी भाजपा को जन विरोधी नीतियों का जवाब जनता ने अपने वोट से देकर यह बता दिया है कि योगी और उनकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. भाजपा समर्थित बहुत से कद्दावर नेताओं को जिला पंचायत सदस्य चुनाव में हार मिली है.

केजरीवाल के विकास मॉडल पर लगी मुहर
संजय सिंह ने कहा कि आज गांव-गांव तक केजरीवाल सरकार के 200 यूनिट मुफ्त बिजली, फ्री पानी, गुणवत्तापूर्ण मुफ्त शिक्षा एवं इलाज की व्यवस्था पर बात हो रही है. लोग यूपी में अब विकास का दिल्ली मॉडल लागू करना चाहते हैं, पंचायत चुनाव परिणाम ने इस बात पर मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में जनता ने आम आदमी पार्टी समर्थित प्रत्याशी को करीब साढ़े 8 हजार वोटों से जिताकर यह जता दिया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनका किला ढहने वाला है. रामनगरी अयोध्या में भी भाजपाइयों को मुंह की खानी पड़ी है.

सकारात्मक राजनीति की नई इबारत लिखेंगी आम आदमी पार्टी
संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस परिणाम से उत्साहित होकर केजरीवाल की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं, जिससे कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में सकारात्मक राजनीति की नई इबारत लिख सके. योगी सरकार के भ्रष्टाचार और अत्याचार से त्रस्त प्रदेश की जनता ने विधानसभा चुनाव का मॉक ड्रिल माने जा रहे जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट करके उसे आईना दिखाने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घण्टे में रिकॉर्ड 352 की मौत, 25,858 मिले नये मरीज

गांव-गांव कोरोना फैलाने में योगी सरकार जिम्मेदार
संजय सिंह ने पंचायत चुनाव ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर दम तोड़ने वाले शिक्षक एवं अन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार पर गांव-गांव में कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इन कर्मचारियों को जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने को मजबूर किया, जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. उनके परिवार के लोग भी संक्रमण की जद में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details