उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर मामले पर संजय निषाद बोले- समाजवादी पार्टी युवाओं के मन में घोल रही जहर - लखनऊ की खबरें

निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने गोरखपुर मामले को लेकर विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विपक्ष की पार्टियां युवाओं के दिमाग में जहर घोलना का काम कर रही हैं.

etv bharat
अध्यक्ष संजय निषाद

By

Published : Apr 4, 2022, 11:00 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का कहना है कि कुछ पार्टियों द्वारा युवाओं के दिमाग में इतना जहर खोला जा रहा है कि उसी की वजह से उनमें आक्रोश भर रहा है. गोरखपुर की घटना भी उसी का परिणाम है. यह बातें संजय निषाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कही. मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव की बढ़ती नजदीकियों पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में 'सबका साथ और सबका विकास' है. यही बातें दूसरी पार्टी के लोगों को आकर्षित कर रही हैं.

संजय निषाद.

संजय निषाद ने कहा कि जो बातें बीजेपी और अलग-अलग संप्रदाय के लिए फैलाई जा रही हैं, यह उसी का परिणाम है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी युवाओं के मन में जहर घोल रही है. लेकिन पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है और उसमें काफी सफलता भी हासिल हुई है. यह घटना निंदनीय है. संजय निषाद ने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार आने से राज्य में कानून का शासन है. इससे पहले कानून नाम की चीज उत्तर प्रदेश में नहीं थी. उन्होंने कहा कि समाज के प्रति गलत करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

संजय निषाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा है 'सबका साथ और सबका विकास' और इस बात को लेकर सभी आकर्षित हो रहे हैं. पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू और अब उनके भाई शिवपाल यादव भी भाजपा से प्रभावित हैं. धीरे-धीरे समाजवादी पार्टी और दूसरी पार्टी के और लोग भी भारतीय जनता पार्टी में आ सकते हैं. पार्टी हमेशा से अपने दरवाजे खुले रखती है.

पढ़ेंः कभी सीएम योगी के लिए छोड़ी थी सीट, अब BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग में आत्मनिर्भरता लाए जाने के लिए कई योजनाओं का सूत्रपात किया जा रहा है. अभी यह निश्चित किया जाएगा कि प्रदेश में मछली का आयात बाहर से ना हो, और साथ ही मछुआ समुदाय के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए और उनकी शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था करना ही उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि यह समुदाय काफी पिछड़ा है और उनके लिए शिक्षा और आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए उनके मंत्रालय ने कई योजनाएं बनाई गई हैं. पहले से भी योगी जी की और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़ों के लिए मदद करने के लिए कई कार्यक्रमों का सूत्रपात किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details