लखनऊ: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद से उत्तर प्रदेश में लगातार ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो लोग तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल थे. फिलहाल प्रदेश में अभी तक तबलीगी जमात से जु़ड़े 429 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं. वहीं जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 213 विदेशियों को चिन्हित किया गया है. जिनमें से 121 के पासपोर्ट जप्त कर लिए गये हैं.
निजामुद्दीन मरकज की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर अब तक प्रदेश में मरकज में शामिल हुए 1072 लोगों की पहचान की गई है. जिनमें से 884 लोगों को अलग-अलग जगह पर क्वॉरंटाइन किया गया है. जिनमें से 429 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.
मेरठ में तबलीगी जमात के 304 लोगों की पहचान हुई है, वहीं बरेली में 145, प्रयागराज में 40, आगरा में 104, वाराणसी में 197, गोरखपुर में 187, गौतमबुद्ध नगर में 170, कानपुर में 33, लखनऊ शहर और कमिश्नरी मिलाकर 93 लोगों की पहचान की गई है. इसके अलावा तबलीगी जमात से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है.