नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के संभल में 21 नवंबर को एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ था. आज पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई.
लड़की को दुष्कर्म के बाद बुरी तरह जलाकर जान से मारने की कोशिश की गई. इस घटना की सूचना लड़की के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस घायल लड़की को संभल के अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक बताते हुए लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया था.