लखनऊ: समाजवादी पार्टी की पदयात्रा मैनपुरी से चलकर सोमवार को हजारों कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ राजधानी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंची. इस दौरान सपा नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
मैनपुरी से निकली समाजवादी पार्टी की पदयात्रा आज पहुंची लखनऊ - mainpuri latest news
मैनपुरी से चली समाजवादी पार्टी की पदयात्रा सोमवार को लखनऊ पहुंची. लखनऊ जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रदेश की जनता सरकार से बहुत परेशान हो चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
समाजवादी पार्टी की पदयात्रा आज पहुंची लखनऊ.
लखनऊ जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत ने पदयात्रा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोले कि प्रदेश का किसान बेहाल है और उत्तर प्रदेश की जनता सरकार से बहुत परेशान है. हम लोग इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे. हमारा कारवां अभी तो शुरू हुआ है यह कारवां रुकने वाला नहीं है. हम लोग एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे हैं और करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:-आज बुलंदशहर दौरे पर रहेंगे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह