लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में किसानों की 'आय बढ़ाओ और खेती-किसानी बचाओ' की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी सात दिसंबर यानी सोमवार को प्रदेश के सभी जनपदों में 'किसान यात्रा' का आयोजन कर रही है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं जनपद कन्नौज में इस किसान यात्रा में शामिल होंगे.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश के हर जनपद के कोने-कोने से साइकिल सवार नौजवान किसान विरोधी सरकार के खिलाफ निकलकर जनता को भाजपा की किसान विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में किसान सबसे ज्यादा अन्याय का शिकार हुआ है. भाजपा मंडियां बेच रही है और किसानों को धान-मक्का का न्यूनतम समर्थ मूल्य भी नहीं मिल रहा है. कीट नाशक, खाद के दाम बढ़ गए हैं. किसानों से झूठे वादे किए गए हैं. अपनी मांगों को लेकर बैठे किसानों के प्रति भाजपा सरकार संवेदनशून्य रवैया दिखा रही है.