उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार चुनाव में सपा का एलान, आरजेडी उम्मीदवारों का पार्टी करेगी समर्थन - लखनऊ समाचार

बिहार में चल रही आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच समाजवाजी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. पार्टी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सपा बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का समर्थन करेगी.

समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी

By

Published : Sep 22, 2020, 2:49 AM IST

लखनऊः कोरोना काल में जहां बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जारी हैं, वहीं उत्तर प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने बिहार चुनाव से जुड़ा बड़ा एलान कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों के समर्थन का एलान किया है.

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. कोरोना संकट के दौरान किसी भी दिन चुनाव आयोग बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर सकता है. वहीं चुनाव आयोग की तारीखों के एलान से पहले समाजवादी पार्टी ने बिहार चुनाव को लेकर एलान कर दिया है. सोमवार देर रात समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर साफ कर दिया गया कि सपा बिहार में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. समाजवादी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट में कहा गया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी किसी भी पार्टी से गठबंधन न करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी.

बताते चलें कि सोमवार से ही राजनीतिक कार्यक्रमों में 100 लोगों की मौजूदगी की अनुमति मिली है, जिसके बाद से ही बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. हालांकि, सपा मुखिया अखिलेश यादव आरजेडी की चुनावी सभा में मंच साझा करने कब जाएंगे, अभी यह पार्टी सूत्रों ने साफ नहीं किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details