उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समाजवादी पार्टी का बड़ा एलान, CAA विरोध में मृतक आश्रितों को 5 लाख की मदद

उत्तर प्रदेश में CAA और NRC के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिसम्बर महीने में भड़की हिंसा में प्रदेश भर में 19 लोगों की मौतें हुई थीं. समाजवादी पार्टी ने बड़ा एलान करते हुए हिंसा में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

etv bharat
समाजवादी पार्टी का बड़ा एलान

By

Published : Jan 5, 2020, 8:22 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिसम्बर महीने में भड़की हिंसा में 19 लोगों की मौत हो गई थी. समाजवादी पार्टी ने बड़ा एलान करते हुए हिंसा में मारे गए लोगों के पीड़ित परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है.

समाजवादी पार्टी का बड़ा एलान
शोकाकुल परिजनों से मिलने पहुंचे अखिलेश
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को 19 दिसम्बर 2019 को सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से मरने वाले वकील अहमद के सज्जाद बाग लखनऊ स्थित आवास पर पहुंचे. उन्होंने मृतक के शोकाकुल परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दी.
समाजवादी पार्टी का बड़ा एलान

अखिलेश ने की घोषणा
इसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि वह दुःखी परिवार के साथ हैं और आगे भी उनकी भरसक मदद करेंगे. उन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से पीड़ित परिवार को 5 लाख रूपये की मदद के साथ ही घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सीएए के विरोध प्रदर्शन में मृतक आश्रितों को भी 5-5 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details