लखनऊ :समाजवादी पार्टी ने मीडिया में डिबेट और राजनीतिक विषयों पर अपना पक्ष रखने के लिए पैनलिस्ट घोषित किए हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सहमति के बाद सपा के मीडिया पैनलिस्ट में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है.
समाजवादी पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट घोषित, इन्हें मिली जिम्मेदारी
मीडिया में डिबेट और राजनीतिक विषयों पर अपना पक्ष रखने के लिए सपा ने पैनलिस्टों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कई वरिष्ठ सपा नेताओं के नाम भी शामिल हैं.
पार्टी द्वारा जारी की गई पैनलिस्ट की सूची में मनोज पांडेय, प्रो.अभिषेक मिश्रा, जूही सिंह, अनूप सांडा, घनश्याम तिवारी, सुनील साजन, राजीव राय, अनुराग भदौरिया, मिठाई लाल भारती, महेश आर्या नोयडा, आईपी सिंह, पवन पांडेय, अयोध्या, उदयवीर सिंह, नाहिद लारी खान, निधि यादव, नेहा यादव, राजकुमार भाटी, मनोज राय धूपचंडी, डॉ. आशुतोष वर्मा, वरुण शंकर शुक्ला, डॉक्टर अजीज खान, डॉक्टर अभिषेक राय, डॉक्टर अरविंद गुप्ता, सुमैया राणा, राम प्रताप सिंह, नाशिर शलीम, मनोज यादव काका, अब्दुल हाफिज गांधी, नावेद सिद्दकी, राजपाल कश्यप विवेक शैलेश, शाद शेरवानी, सर्वेन्द्र विक्रम सिंह, धर्मेंद्र यादव, फकरुल हशन, विजय राठी, कीर्ति, निधि पांडेय, जेबा यासमीन, कपेश श्रीवास्तव, अब्बास हैदर, मनीष सिंह, तूफानी निषाद, नितेन्द्र सिंह, चंचल कुमार, समीर सिंह, विनय सिंह बिन्नू, लोकेश शर्मा, प्रदीप भाटी नोयडा, रविन्द्र सिंह शामिल हैं.