लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को तमिलनाडु इकाई के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. उन्हें अंग वस्त्र देकर परंपरागत ढंग से सम्मानित किया. पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष इलांगो यादव ने अखिलेश यादव से कहा कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान तमिलनाडु से भी चुनाव लड़े.
लखनऊ : तमिलनाडु में खाता खोलने की तैयारी में समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी तमिलनाडु में अपना खाता खोलने की तैयारी में है. पार्टी की तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष इलांगो यादव ने सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कम से कम एक सीट पर पार्टी को जीत अवश्य हासिल होगी.
इससे तमिलनाडु में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल और उत्साह दोगुना हो जाएगा उन्होंने कहा की पार्टी की लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां जोरों पर हैं तमिलनाडु में समाजवादी पार्टी को लोगों का समर्थन भी मिल रहा है.
तमिलनाडु के कार्यकर्ता कम से कम एक लोकसभा सीट जीतकर जरूर समाजवादी पार्टी को देंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को तमिलनाडु की मदुरई , रामनाथपुरम, तिरुनेलवेली, त्रिची, शिवगंगई , तिरुवन्नामलाई, वेल्लोर या साउथ चेन्नई की किसी भी एक सीट से चुनाव लड़ना चाहिए और वहां मतदाताओं का उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा और वह हर हाल में चुनाव जीतेंगे.