उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव आज करेंगे बैठक, सांसद और विधायक होंगे शामिल - लखनऊ समाचार हिंदी में

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज पार्टी मुख्यालय में सभी सांसदों व विधायकों की बैठक बुलाई है. इसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा होगी.

ईटीवी भारत
राष्ट्रपति चुनाव अखिलेश यादव बैठक

By

Published : Jun 24, 2022, 7:20 AM IST

लखनऊ: राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को यूपी से अधिकतम वोट दिलाने के लिए अखिलेश यादव सक्रिय नज़र आ रहे हैं. वो चाहते हैं कि उनके और सहयोगी दलों के सभी सांसद व विधायक पूरी एकजुटता के साथ उनके लिए वोट करें. इसलिए अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में आज सभी सांसदों व विधायकों की बैठक बुलाई है.

सपा व सहयोगी दलों को मिला कर 125 विधायक हैं, सहयोगी दल रालोद, निर्दलीय मिला कर सपा के राज्यसभा में पांच सांसद हैं. लोकसभा में अभी तीन सांसद हैं. दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. सपा इन्हें जीतेगी तो पांच सांसद रहेंगे. यूपी में एक विधायक का मूल्य 208 है और सांसद का मूल्य 700 है. इस तरह सपा व सहयोगी दलों को मिला कर उनके मतों का मूल्य 26000 है. सांसदों का मूल्य इसमें शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी लखनऊ पीजीआई में भर्ती, आज होगा ऑपरेशन

असल में अखिलेश यादव के लिए ज्यादा जिम्मेदारी है कि वह यशवंत सिन्हा को विपक्ष के अधिक से अधिक वोट दिलाएं. पूर्व केंद्रीय मंत्री तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं और सपा का तृणमूल कांग्रेस से बेहतर रिश्ते हैं. यही नहीं यशवंत सिन्हा के अखिलेश यादव से भी अच्छे संबंध हैं और वह कुछ समय पहले सपा मुख्यालय भी पहुंचे थे.

इस वजह से अखिलेश यादव उनके लिए खासे सक्रिय हो गए हैं. सपा के लिए असली चुनौती यह भी है कि उसके विधायकों की पूरी तरह एकजुटता रहे. पिछली बार राष्ट्रपति चुनाव में सपा के एक दो विधायक एनडीए उम्मीदवार के समर्थन कर गए थे. चूंकि मतदान गुप्त होता है, इसलिए यह पता लगाना संभव नहीं हो पाता कि किसने किसको वोट दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details