उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश ने कहा, भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की, लोकसभा चुनाव के लिए करना होगा संघर्ष - अखिलेश के भाजपा पर आरोप

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. अब लोकतंत्र नहीं बचा है. प्रदेश सरकार ने भाजपा को नगर निकायों के चुनाव में जिताने के लिए नंगा नाच किया. ऐसे में लोकतंत्र बचाने के लिए पूरी तरह से तैयारी के साथ संघर्ष करना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 16, 2023, 7:25 PM IST

लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि चुनाव में बड़ी संख्या में मतदाता वोट नहीं डाल पाए. मतदाताओं का वोट कटवा दिया गया. पुलिस लगाकर वोट डालने से रोका गया. मतदाताओं को धमकाया और डराया गया. इसके बाद मतगणना में विपक्ष के जीते हुए प्रत्याशियों को हराया गया. भाजपा के हारे प्रत्याशियों को जिताया गया.

अधिकारियों ने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया. रामपुर और चंदौली से आए वीडियो उदाहरण हैं कि सरकार ने किस कदर अन्याय और अत्याचार किया. कन्नौज में हजारों नकली आधार कार्ड का मिलना साबित करता है कि सरकार के आधार कार्ड योजना की धज्जियां उड़ गई हैं. जगह-जगह नकली आधार कार्ड मिले. ऐसे में साबित हो गया है कि भाजपा सरकार ने लोकतंत्र की हत्या कर दी है. ऐसे में लड़ाई कठिन हो गई है.

अखिलेश यादव ने कर्नाटक में भाजपा को हराने के लिए वहां की जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने नफरत फैलाने वालों को नकार दिया है. भाजपा समाज को आपस में लड़ाने और नफरत फैलाने का काम करती है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि जिस प्रदेश में जो दल मजबूत हो वहां उसे आगे कर चुनाव लड़ा जाए. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर साहब और अन्य पार्टियां भी यही चाहती हैं.

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में शहरों में समाजवादी पार्टी का वोट बढ़ा है. वोट का प्रतिशत भी बढ़ा है. समाजवादी पार्टी शहरों में बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि गांवों में हमारा वोट पहले की तरह मजबूत है. इसीलिए भाजपा बेईमानी पर उतारू है. भाजपा बेईमानी नहीं करती तो उसका सफाया हो जाता.



यह भी पढ़ें : कांग्रेस में कई चहेते प्रत्याशियों की जमानत जब्त, जानिए के प्रदर्शन की पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details