उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सक्रिय हुई सपा, किरणमय नंदा ने कहा- भाजपा को सत्ता से करें बेदखल - लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सक्रिय हुई सपा

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर समाजवादी पार्टी सक्रिय हो गयी है. इसको लेकर लखनऊ में सपा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा (SP National Vice President Kiranmoy Nanda) ने की.

Etv Bharat
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव 2024 Lok Sabha Election 2024 लखनऊ में सपा की बैठक सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा SP National Vice President Kiranmoy Nanda

By

Published : Aug 21, 2023, 7:34 AM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर रविवार को मिश्रिख संसदीय क्षेत्र की समीक्षा बैठक (Samajwadi Party meeting in Lucknow) पार्टी के प्रदेश मुख्यालय स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में हुई. बैठक में सीतापुर, हरदोई तथा कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्षों, विधानसभा अध्यक्षों, जोनल प्रभारियों तथा पूर्व प्रत्याशियों ने भाग लिया.

लखनऊ में सपा की बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा (SP National Vice President Kiranmoy Nanda) ने की. पूर्व मंत्री आर.के. चौधरी भी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन विकास यादव ने किया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश इस समय संक्रमण के दौर से गुजर रहा है. देश में एकाधिकार वादी विचारधारा वाली प्रवृत्तियां बढ़ रही है. संसद की स्वायत्ता पर भी संकट है.

उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना बेहद जरूरी (Kiranmoy Nanda on BJP) है. इसके लिए हर बूथ स्तर पर सभी फ्रंटल संगठनों और महिलाओं की तैनाती होनी चाहिए. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं के साथ सम्पर्क पर विशेष जोर देना होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को सभी 80 सीटों पर हराना है.


बैठक में छत्रपाल सिंह यादव जिलाध्यक्ष सीतापुर, मुनीन्द्र शुक्ला जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण, वीरेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष हरदोई, निर्भय सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष हरदोई, पूनम सरोज जिलाध्यक्ष महिला सभा हरदोई के अलावा पूर्व प्रत्याशी श्रीमती रचना सिंह बिल्हौर, रामबली बालामऊ हरदोई, रामपाल राजवंशी सीतापुर एवं अनिल वर्मा विधायक भी मौजूद रहे. बैठक में जोनल प्रभारी तथा विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद रहे. बैठक में सभी के विचार सुने गए. उनके सुझावों पर विचार का आश्वासन दिया गया. (UP Politics News)

ये भी पढ़ें- हिंदू पंचांग की मदद से क्राइम कंट्रोल करेगी यूपी पुलिस, डीजीपी ने दिये ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details