उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PM मोदी के खिलाफ सपा ने शालिनी यादव को उतारा मैदान में, चंदौली से संजय चौहान को मिला टिकट - वाराणसी लोकसभी सीट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से शालिनी यादव को मैदान में उतारा है, जबकि चंदौली लोकसभा सीट से जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौहान को टिकट दिया है.

समाजवादी पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट

By

Published : Apr 23, 2019, 2:08 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट से शालिनी यादव को मैदान में उतारा है. वहीं चंदौली लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय चौहान को टिकट दिया है.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी से चुनौती मिलने की संभावना जताई जा रही है. वहीं इन सबके बीच सपा ने अपने प्रत्याशी का एलान कर कांग्रेस के साथ किसी भी तरह के चुनावी तालमेल को खारिज कर दिया.

सोमवार की शाम समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाली शालिनी यादव को पार्टी नेतृत्व में तीन घंटे बाद ही वाराणसी लोकसभा सीट का टिकट थमा दिया. वह कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं. उनके पार्टी में शामिल होने के दौरान अखिलेश यादव ने खुद बताया कि वह कांग्रेस के पूर्व नेता बाबू श्याम लाल यादव की बहू हैं, जो केंद्र सरकार में कृषि मंत्री और राज्यसभा के पूर्व उपसभापति रह चुके हैं.

वहीं चंदौली लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी के तौर पर डॉ संजय चौहान के नाम का एलान किया है. डॉ संजय चौहान जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पिछले महीने निषाद पार्टी के साथ ही जनवादी पार्टी से भी समझौते का एलान हुआ था. चंदौली सीट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे चुनाव लड़ रहे हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details