उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा प्रत्याशी प्रो. रामगोपाल 12 करोड़ की संपत्ति के मालिक, हथियारों का रखते हैं शौक

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दिया है. उसके मुताबिक उनके पास 12 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है और 13,0910 रुपये कैश है.

By

Published : Oct 21, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 8:48 PM IST

etv bharat
सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव.

लखनऊः उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने चुनाव आयोग में हलफनामा दिया है, जिसके मुताबिक उनके पास 12 करोड़ रुपये की चल अचल संपत्ति है और 13,0910 रुपये कैश है.

प्रो. रामगोपाल यादव के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सहित कई विधायक मौजूद थे. उन्होंने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दाखिल किया है. उसके अनुसार रामगोपाल यादव के पांच बैंकों खाते हैं. जिसमें करीब 73 लाख रुपये हैं. इसके अलावा रामगोपाल यादव ने कंपनियों को 45 लाख 90 हजार रुपये का लोन भी दे रखा है. रामगोपाल यादव के पास 0.30 बोर की कारबाइन, 0.32 बोर की रिवाल्वर और 0.22 बोर की राइफल भी है. हलफनामे के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे अक्षय यादव को 26 लाख 50 हजार का लोन दिया है. वह दो गाड़ियों और 610 ग्राम सोने के मालिक हैं. इसकी कुल कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये है.

Last Updated : Oct 21, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details