लखनऊ:समाजवादी पार्टी ने जिलाध्यक्ष सहित पदाधिकारियों के नाम घोषित किए हैं. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने 8 जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा की है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने संगठन को मजबूत करने को लेकर बुधवार को पार्टी पदाधिकारियों के नाम का ऐलान किया. घोषित जिला अध्यक्षों में बहराइच में राम हर्ष यादव, फैजाबाद में गंगा सिंह, कानपुर देहात में प्रमोद यादव, रायबरेली में इंजीनियर वीरेंद्र, चित्रकूट में अनुज सिंह, मुरादाबाद में जयवीर सिंह, सुलतानपुर में पृथ्वी लाल हैं, जबकि सुलतानपुर में सलाउद्दीन को जिला महासचिव घोषित किया गया है.