लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में बुधवार यानी आज सुबह सपा और बसपा के कई बड़े नेता शामिल हो गए. पहले यह जॉइनिंग मंगलवार को होनी थी. मगर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण को देखते हुए इसको बुधवार को किया गया. शामिल होने वालों में सपा और बसपा के कुछ एमएलसी के अलावा कई नेता शामिल हैं.
सदस्यता ग्रहण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज अखिलेश यादव को नींद नहीं आएगी. अब सपा से सेक्टर से लेकर ऊपर तक सपा कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ेंगे. अब सभी को लग रहा है कि राज्य सुरक्षित है. जहां शांति होती है वहीं विकास होता है. उन्होंने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री अब त्रिपुंड लगाता है. गरीब का सम्मान करता है. उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मजदूर प्रवासी सड़क पर निकले थे तब सपा कार्यकर्ता कहां गए थे.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य के कई दशकों से सपा के वफादार सिपाही रहे और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मजबूत बनाया ऐसे नरेंद्र भाटी भाजपा में शामिल हुए हैं. पश्चिम में सपा का सफाया होगा. भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर रविशंकर सिंह पप्पू भाजपा में आ गए हैं. गोरखपुर से सपा एमएलसी सीपी सिंह आ गए हैं. आरपी निरंजन और उनकी पत्नी रमा निरंजन के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान पर कड़ी टिप्पणी की जिसमें अखिलेश ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलने में उनको कमर दर्द होता है. स्वतन्त्र देव ने कहा कि अगर अखिलेश को कमर दर्द हो रहा है तो वे घर पर आराम क्यों नहीं करते हैं. वे और उनके कार्यकर्ता तब कहां थे, जब कोरोना काल में मजदूर सड़क पर चल रहे थे.
सपा और बसपा के विधायक और एमएलसी सहित भाजपा में कई बड़े नेताओं को शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके बाद भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी ने सपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, बीपी चंद, अक्षय प्रसाद, सिंह राम निरंजन बाबा, बसपा के बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू को शामिल करने को लेकर मंजूरी दे दी है. इनके अलावा और भी कई बड़े नेता शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!