उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा-बसपा को बड़ा झटका, कई एमएलसी सहित बड़े दिग्गज BJP में शामिल - up latest news

विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी सपा और बसपा को करारा झटका देने जा रही है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के करीब 10 विधान परिषद सदस्य बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी ने इन नेताओं को भाजपा में शामिल किए जाने को लेकर हरी झंडी दिखा दी है.

सपा-बसपा को बड़ा झटका
सपा-बसपा को बड़ा झटका

By

Published : Nov 17, 2021, 10:35 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 12:45 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी में बुधवार यानी आज सुबह सपा और बसपा के कई बड़े नेता शामिल हो गए. पहले यह जॉइनिंग मंगलवार को होनी थी. मगर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लोकार्पण को देखते हुए इसको बुधवार को किया गया. शामिल होने वालों में सपा और बसपा के कुछ एमएलसी के अलावा कई नेता शामिल हैं.


सदस्यता ग्रहण के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आज अखिलेश यादव को नींद नहीं आएगी. अब सपा से सेक्टर से लेकर ऊपर तक सपा कार्यकर्ता भाजपा से जुड़ेंगे. अब सभी को लग रहा है कि राज्य सुरक्षित है. जहां शांति होती है वहीं विकास होता है. उन्होंने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री अब त्रिपुंड लगाता है. गरीब का सम्मान करता है. उन्होंने अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मजदूर प्रवासी सड़क पर निकले थे तब सपा कार्यकर्ता कहां गए थे.

सपा-बसपा को बड़ा झटका




स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राज्य के कई दशकों से सपा के वफादार सिपाही रहे और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मजबूत बनाया ऐसे नरेंद्र भाटी भाजपा में शामिल हुए हैं. पश्चिम में सपा का सफाया होगा. भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर रविशंकर सिंह पप्पू भाजपा में आ गए हैं. गोरखपुर से सपा एमएलसी सीपी सिंह आ गए हैं. आरपी निरंजन और उनकी पत्नी रमा निरंजन के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने अखिलेश यादव के उस बयान पर कड़ी टिप्पणी की जिसमें अखिलेश ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलने में उनको कमर दर्द होता है. स्वतन्त्र देव ने कहा कि अगर अखिलेश को कमर दर्द हो रहा है तो वे घर पर आराम क्यों नहीं करते हैं. वे और उनके कार्यकर्ता तब कहां थे, जब कोरोना काल में मजदूर सड़क पर चल रहे थे.



सपा और बसपा के विधायक और एमएलसी सहित भाजपा में कई बड़े नेताओं को शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके बाद भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी ने सपा के विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू, बीपी चंद, अक्षय प्रसाद, सिंह राम निरंजन बाबा, बसपा के बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू को शामिल करने को लेकर मंजूरी दे दी है. इनके अलावा और भी कई बड़े नेता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!


सपा छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले परिषद के सदस्य में अधिकांश सदस्य नगर निकाय क्षेत्र से हैं. भाजपा ने इन सदस्यों को विधान परिषद के आगामी नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवार बनाने की सैद्धांतिक सहमति भी दे दी है. सपा के सदस्यों को भाजपा में शामिल करने करने में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की भूमिका बताई जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले इन सदस्यों को भाजपा में शामिल होने से सपा को और भाजपा को झटका लग सकता है. वहीं, भाजपा इन सदस्यों का प्रभाव वाले क्षेत्रों में फायदा उठाने की योजना बनाई है. सूत्रों के मुताबिक सपा के कुछ मौजूदा विधायक भाजपा में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं.

सपा-बसपा को बड़ा झटका

ये शामिल हुए भाजपा में


बलिया के समाजवादी पार्टी एमएलसी और पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के रिश्ते में पौत्र रविशंकर सिंह पप्पू शामिल हुए हैं. रविशंकर सिंह पप्पू की पहचान बाहुबली के तौर पर रही है.

गौतमबुद्धनगर से सपा से एमएलसी पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी की पहचान भी बाहुबली की रही है. पूर्व सरकार में आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से उनका विवाद चर्चा में रहा है.

सीपी चन्द गोरखपुर से सपा एमएलसी भी भाजपा में शामिल हुए हैं. एमएलसी रमा निरंजन सपा से आईं हैं. उनके पति आरपी निरंजन भी शामिल हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 17, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details