उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी को लखीमपुर जाने से रोका तो बोले- शेरनी जाग गई है - aradhna mishra mona

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी को पुलिस ने लखीमपुर जाने से रोक दिया. पुलिस ने सुबह से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित आवास के बाहर घेराबंदी कर दी थी.

सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी
सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी

By

Published : Oct 4, 2021, 1:34 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 6:21 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी को पुलिस ने लखीमपुर जाने से रोक दिया. पुलिस ने सुबह से लाल बहादुर शास्त्री मार्ग स्थित आवास के बाहर घेराबंदी कर दी थी. जिसके बाद सलमान खुर्शीद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लखीमपुर जाना हमारा दायित्व बनता है. वहीं उनके साथ मौजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस जुल्म और ज्यादती के खिलाफ प्रियंका गांधी ने आवाज उठाई है तो जान लो शेरनी जाग गई है, नवरात्र आने वाले हैं, दुर्गा का अवतार हो चुका है.

सलमान खुर्शीद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि लखीमपुर जाते वक्त हमारी नेता प्रियंका गांधी को रोका गया जो कानून का उल्लंघन है. हमारा दायित्व बनता है कि हम वहां पहुंचे. मैं प्रमोद तिवारी जी के साथ जाने के लिए यहां आया था. प्रमोद तिवारी जी को घर में बंद कर रखा है और मैं भी इनके साथ घर में बंद हूं. मुझे खुशी है कि मैं इनके साथ हूं. मैं यह चाहता हूं कि लोकतंत्र और डेमोक्रेसी को न बंद किया जाए.

यह भी पढ़ें:लखीमपुर हिंसा LIVE UPDATES: मृतक के परिजनों को 45 और घायलों को 10 लाख देगी योगी सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जुल्म की इंतेहा हो गई है. प्रियंका गांधी को देर रात गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि हम लोग जाकर कानूनी मदद देना चाहते हैं. वहां जाकर भी हम कानून का पालन करेंगे, कानून का उल्लंघन नहीं करेंगे.

सलमान खुर्शीद और प्रमोद तिवारी के साथ खास बातचीत.
आराधना मिश्रा मोना

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी बवाल: किसानों का धरना वापस, रिटायर्ड जज करेंगे मामले की जांच

सीतापुर में प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना अपने आवास पर अनशन पर बैठ गई हैं. गिरफ्तारी से नाराज मोना का कहना है कि हमारी नेता प्रियंका गांधी के साथ जिस तरीके से जोर जबरदस्ती की गई, उनको जेल में रखा गया यह गलत है. आज जब हम सब लोग उनसे मिलने जाना चाहते हैं, उनके साथ इस लड़ाई में हम सब खड़े होना चाहते हैं तो हमको और कांग्रेस के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब प्रशासन द्वारा हमें घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है. हमें उनके पास जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-गेस्ट हाउस में नजरबंद प्रियंका गांधी ने लगाई झाड़ू, देखें वीडियो

Last Updated : Oct 4, 2021, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details