लखनऊ:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने परिषदीय स्कूलों के 77 कार्मिकों के एक दिन का वेतन रोक दिया है. इसमें शिक्षक और कर्मचारी दोनों शामिल हैं. परिषदीय स्कूल में अनुपस्थित रहने के चलते वेतन रोके गए कार्मिकों की सूची विभाग ने जारी कर दी है और सभी कार्मिकों से स्पष्टीकरण (Salaries of 77 teachers and employees withheld in UP) मांगा गया है.
लखनऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश राम प्रवेश ने कहा कि कि बीएसए का कार्यभार संभालने के बाद दिसंबर महीने में विभिन्न स्कूलों का 21 दिसंबर तक निरीक्षण किया गया. इसमें जिन विद्यालयों में कार्मिक बिना बताए अनुपस्थित मिले हैं, उन सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अब सभी के स्पष्टीकरण मिलने के बाद फैसला लिया जाएगा.
42 शिक्षकों को नोटिस जारी:यूडायस पर स्कूल, शिक्षक और स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड करने के चलते परिषदीय विद्यालयों के 42 शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि बीकेटी 3, चिनहट 2, मलिहाबाद 13, मोहनलालगंज 7 व नगर क्षेत्र जोन-3 के 5 सहित अन्य स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है.