उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में शिक्षा विभाग सख्त: 77 शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन, रोकी गयी सैलरी

यूपी में शिक्षा विभाग (UP Education Department) सख्त नजर आ रह है. शुक्रवार 77 लापरवाह शिक्षकों और कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन हुआ है. इनकी सैलरी रोकने का आदेश (Salaries of 77 teachers and employees withheld in UP) दिया गया हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat basic school UP Education Department यूपी में शिक्षा विभाग सैलरी रोकने का आदेश वेतन रोकने का आदेश

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2023, 8:11 AM IST

लखनऊ:जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने परिषदीय स्कूलों के 77 कार्मिकों के एक दिन का वेतन रोक दिया है. इसमें शिक्षक और कर्मचारी दोनों शामिल हैं. परिषदीय स्कूल में अनुपस्थित रहने के चलते वेतन रोके गए कार्मिकों की सूची विभाग ने जारी कर दी है और सभी कार्मिकों से स्पष्टीकरण (Salaries of 77 teachers and employees withheld in UP) मांगा गया है.

लखनऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश राम प्रवेश ने कहा कि कि बीएसए का कार्यभार संभालने के बाद दिसंबर महीने में विभिन्न स्कूलों का 21 दिसंबर तक निरीक्षण किया गया. इसमें जिन विद्यालयों में कार्मिक बिना बताए अनुपस्थित मिले हैं, उन सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. अब सभी के स्पष्टीकरण मिलने के बाद फैसला लिया जाएगा.

42 शिक्षकों को नोटिस जारी:यूडायस पर स्कूल, शिक्षक और स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड करने के चलते परिषदीय विद्यालयों के 42 शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश ने बताया कि बीकेटी 3, चिनहट 2, मलिहाबाद 13, मोहनलालगंज 7 व नगर क्षेत्र जोन-3 के 5 सहित अन्य स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस जारी की गई है.

यूडायस पर डाटा अपलोड करने के लिए सभी स्कूलों को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है. 31 दिसंबर तक यू-डायस पर डाटा अपलोड न करने वाले शिक्षकों पर वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि इसे पहले भी 18 दिसम्बर को राजधानी के करीब दो दर्जन से अधिक प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के वेतन यू डायस पोर्टल पर जानकारी अपलोड ना करने के कारण रोका गया था.

लखनऊ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश ने कहा कि जिन शिक्षकों ने अभी तक क्यों यूडायस और डीबीटी की जानकारी नहीं अपलोड की है उन सभी को चिन्हित का नोटिस जारी किया गया है. सभी शिक्षकों को 31 दिसंबर तक का समय दिया गया है वह सारी जानकारी को पोर्टल पर अपलोड कर दें. इसके बाद ही अगले महीने का वेतन उनका जारी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- ऑस्कर अवार्ड विजेता पिंकी बनेगी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' की ब्रांड एंबेसडर, अनुप्रिया पटेल ने स्मृति ईरानी को पत्र लिखा था

ABOUT THE AUTHOR

...view details