लखनऊ: उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. साक्षी महाराज ने शुक्रवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव का बस चले तो वह कब्र में दफन मोहम्मद अली जिन्ना को भी चुनाव लड़वा दें. साक्षी महाराज ने कहा कि जिन्ना और पाकिस्तान की बात वह लोग करते हैं, जिनके सपने में जिन्ना आते हैं.
अखिलेश यादव का बस चले तो वह कब्र में दफन जिन्ना को भी चुनाव लड़वा दें: साक्षी महाराज - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने अखिलेश यादव पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश का बस चले तो वह कब्र में दफन मोहम्मद अली जिन्ना को भी चुनाव लड़वा दें
साक्षी महाराज.
इसे भी पढ़ें-बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने किया कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन तो एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
उन्होंने कहा कि किस तरह के लोगों को वह चुनाव लड़ा रहे हैं, यह सब देख रहे हैं. भाजपा का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास, सबका साथ है. हम उसी लक्ष्य पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल करेगी. अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव के बारे में साक्षी महाराज ने कहा कि सभी 6 विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी.