उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्‍नत तकनीकि से जांच करके सुरक्षित ब्‍लड देने को लोहिया संस्‍थान प्रतिबद्ध, जानिए किसने कहा - Safe blood will be available in Lohia Institute

नववर्ष के स्‍वागत में डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान में सोमवार को स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर फैकल्टी/चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एमबीबीएस छात्र/छात्राओं ने रक्तदान किया.

म

By

Published : Jan 3, 2023, 10:27 AM IST

लखनऊ : स्‍वैच्छिक रक्‍तदान (voluntary blood donation) के लिए लोगों को प्रेरित करने की आवश्‍यकता है. विदेशों के स्‍वैच्छिक रक्‍तदान का प्रतिशत 30 से 40 है, जो हमारे देश में बहुत कम है. यह बातें नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार (Principal Secretary Alok Kumar) ने सोमवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) में नववर्ष के स्‍वागत में आयोजित स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर में बतौर मुख्‍य अतिथि अपने संबोधन में कहीं.

सम्मानित किए गए रक्तदाता.

प्रमुख सचिव आलोक कुमार (Principal Secretary Alok Kumar) ने कहा कि नियमित रूप से स्‍वैच्छिक रक्‍तदान के लिए युवाओं को जोड़ा जाना चाहिए. एक युवा अपने साथ पांच और लोगों को जोड़ता है क्‍योंकि जब वह दूसरों को अपना अनुभव बताता है कि ब्‍लड देने से किसी प्रकार की हानि नहीं होती है बल्कि शरीर को एक नयी ऊर्जा मिलती है. इससे दूसरे लोग रक्‍तदान के लिए प्रेरित होते हैं. ब्‍लड बैंक प्रभारी डॉ. वीके शर्मा (Blood Bank Incharge Dr. VK Sharma) ने बताया कि प्रत्‍येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान गोमतीनगर की फैकल्टी/डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा नए वर्ष का स्‍वागत रक्‍तदान से किया. आज कुल 75 यूनिट ब्‍लड का दान किया गया. नव वर्ष के मौके पर रक्‍तदान शिविर के आयोजन का यह 9वां वर्ष है. वर्ष 2015 से नववर्ष का स्वागत स्वैच्छिक रक्तदान करके किया जाता है. इस कार्यक्रम में संस्‍थान के स्‍वैच्छिक रक्‍तदाताओं को सम्‍मानित भी किया गया. इसके साथ ही पूर्व की तरह विशेष अवसरों पर जरूरतमंदों को बिना डोनर के रक्‍त उपलब्‍ध कराने की सेवा का निर्वहन भी किया गया.

ब्‍लड बैंक प्रभारी डॉ. शर्मा (Blood Bank Incharge Dr. VK Sharma) के मुताबिक इस मौके पर रक्‍तदानियों को सम्‍मानि‍त भी किया गया. जिन रक्‍तदानियों को सम्‍मानित किया गया. उनमें डॉ. एके सिंह, डॉ. दिनकर कुलश्रेष्ठ, डॉ. स्वागत महापात्र, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. एसके भट्ट, डॉ. नम्रता राव, डॉ. एसएस नाथ, अमित शर्मा, अनुग्रह, आदित्य, अलपित, उस्मा परवेज, नादिया फराह, आलोक, श्रुति, पासवान अरविन्द शामिल रहे. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डिप्टी के जीएम डॉ. एबी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. भुवन तिवारी, डॉ. दिनकर, डॉ. स्वागत महापात्र, डॉ. धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. सुजीत राय, डॉ. अरविंद आदि रहे. रक्तदान फैकल्टी/चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ एवं एमबीबीएस छात्र /छात्राओं ने किया.

यह भी पढ़ें : आज यूपी में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस अध्यक्ष सहित प्रदेश कमेटी ने रात से ही डाल दिया डेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details