लखनऊ/भोपाल: कड़े विरोध और दिग्विजय सिंह के सामने बड़ी लड़ाई में तमाम सियासी कयास लगाए जा रहे थे कि प्रज्ञा दिग्विजय के सामने कैसे लड़ पाएंगी, लेकिन चुनावी नतीजों ने इन तमाम बातों को खारिज करते हुए सच सबके सामने ला दिया है और प्रज्ञा की जीत तय हो गई है.
दिग्विजय सिंह से कड़े मुकाबले में साध्वी प्रज्ञा की जीत तय - लोकसभा चुनाव परिणाम 2019
बेहद चुनौतीपूर्ण मुकाबले में बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह को करारी शिकस्त दी है.
साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो).
बता दें कि 12 मई को हुए मतदान में इस ससंदीय क्षेत्र के इतिहास में सबसे ज्यादा 65.69 फीसदी मतदान हुआ था.