उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभाजीत सिंह बने 'आप' के पहले यूपी प्रदेश अध्यक्ष - सभाजीत सिंह बने 'आप' के पहले यूपी प्रदेश अध्यक्ष

दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों में संगठन को विस्तार देने के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बुधवार को अपने उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सचिव के नामों का ऐलान किया. जिसमें सभाजीत सिंह को आम आदमी पार्टी यूपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

सभाजीत सिंह को पुष्प भेंट करते अरविंद केजरीवाल.

By

Published : Aug 29, 2019, 10:32 AM IST

नई दिल्ली/ लखनऊ: आम आदमी पार्टी द्वारा पिछले दिनों उत्तर प्रदेश संगठन से जुड़े सांगठनीक चुनाव कराए गए थे. इसमें निर्वाचित पदाधिकारियों का बुधवार को आधिकारिक ऐलान कर दिया गया. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिंह की मौजूदगी में सभाजीत सिंह को आम आदमी पार्टी यूपी का प्रदेश अध्यक्ष तथा इलाहाबाद निवासी दिनेश सिंह पटेल को पार्टी का प्रदेश सचिव घोषित किया.

  • सभाजीत सिंह को आम आदमी पार्टी यूपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है.
  • वहीं दिनेश सिंह पटेल को पार्टी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है.
  • अयोध्या स्थित साकेत महाविद्यालय से सभाजीत सिंह ने छात्र राजनीति की शुरुआत की थी.
  • सभाजीत सिंह अन्ना आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं.
  • उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता और आरटीआई कार्यकर्ता के तौर पर कार्य किया है.
  • साथ ही प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर भी किया है.
  • आम आदमी पार्टी के गठन के बाद फैजाबाद के जिला अध्यक्ष, अवध प्रांत की कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश प्रवक्ता स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर जैसे पदों पर काम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- हाथरस के पुजारी ने पीएम मोदी को बहरीन में कराई पूजा अर्चना, इलाके में खुशी का माहौल
इन नामों की घोषणा के समय केजरीवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सभाजीत सिंह और सचिव दिनेश पटेल को बुके देकर मुबारकबाद दी और दोनों लोगों को प्रदेश में पार्टी के विस्तार के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं संजय सिंह ने चयनित दोनों व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और प्रदेश में पार्टी के संगठन विस्तार से संबंधित चर्चा की अगुआई की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details