उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरडब्ल्यूएफ देगा केजीएमयू को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर - लखनऊ खबर

राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को कोविड रोगियों के इलाज के लिए राइट वॉक फाउंडेशन 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करेगा. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वातावरण की वायु को शुद्ध ऑक्सीजन में बदल देता है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 5, 2021, 6:04 PM IST

लखनऊ: राइट वॉक फाउंडेशन किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को कोविड रोगियों के इलाज के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करेगा. इसके लिए किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी एवं राइट वॉक फांउडेशन के कार्यक्रम निदेशक कुश आर त्रिपाठी ने बुधवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

वातावरण की वायु को शुद्ध ऑक्सीजन में बदलता है कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिजली द्वारा संचालित एक छोटी मशीन होती है. यह वातावरण की वायु को शुद्ध ऑक्सीजन में बदलती है. इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने कुश आर त्रिपाठी तथा राइट वॉक फांउडेशन की संस्थापिका समीना बानो को धन्यवाद देते हुए कहा कि आरडब्ल्यूएफ के सहयोग से केजीएमयू को कोविड रोगियों के उपचार में मदद मिलेगी. इस मौके पर प्रो. विनीत शर्मा के साथ केजीएमयू के प्रति कुलपति एवं रेस्पिरेटरी विभाग के विभागाध्यक्ष और कोविड प्रभारी डॉ. सूर्यकान्त उपस्थित रहे.

प्रति कुलपति ने लोगों से की थी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की अपील
कुछ दिन पूर्व ही लखनऊ मैनेजमेंट के एक कार्यक्रम में डॉ. सूर्यकान्त ने कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन का महत्त्व बताते हुए लोगों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने की अपील की थी. इस अपील को लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर निशी पाण्डेय ने सुना और आरडब्लूएफ संस्था से संपर्क किया और इस समझौते में प्रमुख भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें-यूपी ने वैक्सीन की चार करोड़ डोज का ग्लोबल टेंडर जारी किया

बच्चों की पढ़ाई के लिए काम करता है राइट वॉक फाउंडेशन
कार्यक्रम निदेशक राइट वॉक फांउडेशन कुश आर त्रिपाठी ने बताया कि यह संस्था उत्तर प्रदेश में पिछले 8 वर्षों से गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए कार्य कर रही है. इसके साथ ही संस्था कोविड 19 के प्रारंभ से कोरोना रोगियों को भोजन एवं अन्य सहयोग प्रदान कर रही है.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का किया गया प्रदर्शन
इस अवसर पर कुश आर त्रिपाठी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का प्रदर्शन भी किया. चूंकि भारत में यह नहीं मिल रहे हैं, ऐसे में संस्था इसे विदेशों से मंगा रही है और जैसे ही इनकी खेप आती जाएगी वैसे-वैसे ही केजीएमयू की आवश्यकतानुसार इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details