लखनऊ: राइट वॉक फाउंडेशन किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को कोविड रोगियों के इलाज के लिए 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करेगा. इसके लिए किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी एवं राइट वॉक फांउडेशन के कार्यक्रम निदेशक कुश आर त्रिपाठी ने बुधवार को समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.
वातावरण की वायु को शुद्ध ऑक्सीजन में बदलता है कंसंट्रेटर
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बिजली द्वारा संचालित एक छोटी मशीन होती है. यह वातावरण की वायु को शुद्ध ऑक्सीजन में बदलती है. इस अवसर पर किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने कुश आर त्रिपाठी तथा राइट वॉक फांउडेशन की संस्थापिका समीना बानो को धन्यवाद देते हुए कहा कि आरडब्ल्यूएफ के सहयोग से केजीएमयू को कोविड रोगियों के उपचार में मदद मिलेगी. इस मौके पर प्रो. विनीत शर्मा के साथ केजीएमयू के प्रति कुलपति एवं रेस्पिरेटरी विभाग के विभागाध्यक्ष और कोविड प्रभारी डॉ. सूर्यकान्त उपस्थित रहे.
प्रति कुलपति ने लोगों से की थी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देने की अपील
कुछ दिन पूर्व ही लखनऊ मैनेजमेंट के एक कार्यक्रम में डॉ. सूर्यकान्त ने कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन का महत्त्व बताते हुए लोगों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान करने की अपील की थी. इस अपील को लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर निशी पाण्डेय ने सुना और आरडब्लूएफ संस्था से संपर्क किया और इस समझौते में प्रमुख भूमिका निभाई.