उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के आदेशों को भी नहीं मानते आरटीओ कर्मचारी - लखनऊ में आरटीओ दफ्तर में मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग नहीं

कोविड-19 संक्रमण यूपी में दोबारा तेजी से फैल रहा है. इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी ने कोरोना नियमों के पालन के निर्देश दिए हैं लेकिन आरटीओ दफ्तर के हाल अलग ही नजर आते हैं.

लखनऊः
लखनऊः

By

Published : Mar 26, 2021, 4:10 PM IST

लखनऊःकोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. प्रदेश में दोबारा कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से कैसे रोका जाए, इस पर विचार विमर्श किया जा रहा है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध करने के साथ ही कोविड-19 नियमों को ना मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आदेश दिया गया है, पर लखनऊ के सरोजिनी नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में कर्मचारी बिना मास्क पहने ही ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं.

आरटीओ दफ्तर का हाल

काम कराने आए लोग भी नहीं लगा रहे हैं मास्क
सरोजनी नगर स्थित उप संभागीय कार्यालय में प्रतिदिन गाड़ियों से संबंधित कागजात बनवाने व ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सैकड़ों लोग कार्यालय आते हैं. उनमें से ज्यादातर लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को भूल चुके हैं. कुछ लोग मास्क लगाते हैं लेकिन वह मास्क उनके गले में ही लटका नजर आता है.

प्रवेश द्वार पर नहीं हो रही थर्मल स्कैनिंग
आरटीओ ऑफिस के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजेशन व स्कैनिंग की कोई व्यवस्था नहीं है. इसके कारण सभी लोग बेरोकटोक-बेधड़क बिना मास्क लगाए आरटीओ कार्यालय में प्रवेश कर रहे हैं. इनमें से अगर एक व्यक्ति भी कोरोना वायरस का संक्रमित हुआ तो कार्यालय में संक्रमण फैलने में समय नहीं लगेगा.

माइक से अनाउंस कर किया जा रहा है जागरूक
कार्यालय में जगह-जगह स्पीकर लगे हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा मास्क लगाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है पर जब कर्मचारी और अधिकारी ही इस नियम को नहीं मान रहे हैं तो काम कराने आए लोग भला क्यों मानेंगे.

ये भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, जिलेवार देखें कब कहां होगा मतदान

ये बोले अधिकारी
एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी से जब मास्क ना लगाने की बात कही गई तो उन्होंने अपने कर्मचारियों का पक्ष लेते हुए बताया कि कोविड-19 का पालन करने के लिए सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है. थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. हमारे कर्मचारी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. काम कराने आए लोगों से भी सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने की अपील की जा रही है. यदि किसी ने मास्क नहीं लगाया है तो उनसे मास्क लगाने को कहा जाएगा तथा न मानने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details