लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहनराव भागवत की आज संघ पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक एक गोपनीय स्थान पर शुरू हो गई है. बैठक सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर अवध प्रांत के प्रचारकों के साथ हो रही है. बैठक में शामिल होने से पहले सभी लोगों की कोविड जांच की रिपोर्ट देखी गई और फिर उन्हें बैठक में प्रवेश दिया गया.
संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार की देर शाम कानपुर से राजधानी लखनऊ आए थे और आज रविवार को उनकी होने वाली बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा कोरोनावायरस की वजह से किये गए लॉकडाउन के समय संघ के सेवा कार्यो व अन्य कामकाज की समीक्षा करेंगे. सरकार और संगठन के कामकाज को लेकर वह संघ प्रचारकों से फीडबैक ले सकते हैं. आज होने वाली बैठक में संघ के दो दर्जन पदाधिकारी शामिल हुए हैं. मोहन भागवत सोमवार को भी राजधानी लखनऊ में ही रहेंगे और संघ पदाधिकारियों के साथ बैठक करके सामाजिक समरसता सहित अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे.
मुख्य रूप से संघ प्रमुख मोहन भागवत की इस दो दिवसीय बैठक में कोरोनावायरस की वजह से बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को लेकर किए गए कामकाज और उन्हें रोजगार दिए जाने को लेकर वह प्रमुख रूप से चर्चा करेंगे. वह संघ के विभिन्न आयामों को लेकर बात करेंगे. इसके साथ ही कोविड-19 की वजह से संघ की शाखाएं प्रभावित हुई थी तो अब एक बार फिर संघ की शाखाएं शुरू करने को लेकर भी मोहन भागवत प्रांत पदाधिकारियों की बैठक में रणनीति बना सकते हैं.