लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अक्षय तृतीया के अवसर पर 26 अप्रैल को सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक हवन पूजन करने की अपील की है, जिससे वातावरण को साफ सुथरा किया जा सके और कोरोना को हराया जा सके. पार्षद की तरफ से यह अपील समाज के सभी लोगों से की गई है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह प्रशांत भाटिया ने बताया है कि 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त में सभी स्वयंसेवकों से सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे के बीच हवन पूजन करने का आह्वान किया गया है. हवन करने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को साफ करना और विश्व को जल्द से जल्द कोरोना वायरस से मुक्ति मिले, इसके लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाएगी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरफ से 26 अप्रैल के दिन समाज में विभिन्न मत पंथ संप्रदाय और संघ स्वयंसेवक अपने-अपने घरों में प्रातः काल हवन पूजन करेंगे, ताकि महामारी के संकट काल में वातावरण को साफ सुथरा किया जा सके. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी प्रचारक, स्वयंसेवक अपने-अपने स्थानों पर रहकर सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक हवन पूजन में हिस्सा लेंगे.
इसके अलावा जो लोग जहां रहेंगे, वे लोग उसी स्थान पर हवन पूजन करेंगे. आरएसएस की तरफ से अपने सभी स्वयंसेवकों और समाज के सभी प्रबुद्ध जनों से यह अपील की गई है कि संकट के समय हवन पूजन करें, जिससे वातावरण को साफ-सुथरा किया जा सका और कोरोना वायरस से मुक्ति मिल सके.
ये भी पढ़ें-आंखों देखी...जब सतीश के लिए एंजेल बनी डायल 112 की टीम